Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में तेंदुए के हमले में राजमिस्त्री की हुई मौत, आईवील चाय बागान हुआ हादसा

जलपाईगुड़ी में तेंदुए के हमले में राजमिस्त्री की हुई मौत, आईवील चाय बागान हुआ हादसा

जलपाईगुड़ी। तेंदुए के हमले में एक राजमिस्त्री की मौत हो गई है। यह दुखद घटना जलपाईगुड़ी जिले के माल महकमा के आईवील चाय बागान में हुई है। मृतक का नाम सफीकुल इस्लाम है। सोमवार की शाम वह काम खत्म कर. . .

जलपाईगुड़ी। तेंदुए के हमले में एक राजमिस्त्री की मौत हो गई है। यह दुखद घटना जलपाईगुड़ी जिले के माल महकमा के आईवील चाय बागान में हुई है। मृतक का नाम सफीकुल इस्लाम है। सोमवार की शाम वह काम खत्म कर स्कूटी से घर लौट रहा था। तभी अचानक से एक तेंदुआ उस पर झपट पड़ा। घटना में वह स्कूटी समेत सड़क पर गिर गया। आसपास के लोग दौड़कर उसे बचाने पहुंचे तो तेंदुआ भाग गया। स्थानीय लोगों ने लहूलुहान हालत में सफीकुल को स्थानीय अस्पताल ले गए। बाद में उसी रात उसे जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना से मृतक के परिवार में मातम छाया है। खबर मिलते ही परिजन देर रात जलपाईगुड़ी अस्पताल पहुंचे। पता चला है कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों ने कहा कि वन विभाग से परिवार को कुछ सहयोग मिले तो असहाय परिवार को कुछ राहत मिलेगी

Web Stories
 
घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान घर के इस कोने में भारी सामान रखने से हो सकते हैं कंगाल