Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में दवा व खाद की दुकान में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का नुकसान

जलपाईगुड़ी में दवा व खाद की दुकान में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का नुकसान

जलपाईगुड़ी l शारदीय उत्सव मौके पर जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट ब्लॉक के नाथुआ हाट इलाके में भीषण आग लगने की घटना से चारो ओर अफरा-तफरी मच गयी। मंगलवार की रात करीब 11 बजे एक दवा व खाद की दुकान में. . .

जलपाईगुड़ी l शारदीय उत्सव मौके पर जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट ब्लॉक के नाथुआ हाट इलाके में भीषण आग लगने की घटना से चारो ओर अफरा-तफरी मच गयी। मंगलवार की रात करीब 11 बजे एक दवा व खाद की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दोनों धू धू कर जलने लगीं।
हालांकि, स्थानीय लोगों ने काफी देर तक आग पर काबू पाने की कोशिश की। इधर अगलगी की खबर मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई।
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर बानरहाट थाने की पुलिस भी मौजूद थी। हालाँकि, नुकसान का स्तर अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। वहीँ प्रारंभिक अनुमान से पता चलता है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। आग से लाखों का नुकसान हुआ है।

Web Stories
 
नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान भुने हुए चने और गुड़ — सेहत के लिए ये हैं चौंकाने वाले लाभ