जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी के दिनबाजार करला पुल पर बुधवार सुबह अज्ञात युवक का शव बरामद होने से पूरे शहर में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों ने आज सुबह करला पुल की रेलिंग से एक युवक को फंदे से लटका देखा। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया।
पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उसे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेज कर घटना की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने मौके से एक बैग बरामद किया है, जिसमें युवक के कपड़ों के अलावा उसकी पहचान के लिए कुछ नहीं मिला। पुलिस युवक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
Post Views: 1