मुंबई। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के आखिर में एटली कुमार ने फैंस को ये खुशखबर दी थी कि इस फिल्म का पार्ट 2 भी आ सकता है. सभी ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि शाहरुख खान की फिल्म का अगला पार्ट कैसा होगा? इस बारे में हमने फिल्म से जुड़े कई लोगों से बात करने की कोशिश की. तो आइये एक नजर डालते हैं शाहरुख खान और एटली की जवान 2 से जुड़ी जानकारी पर. हालांकि इस फिल्म के सीक्वल के बारे में मेकर्स ने किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
‘जवान 2’ में संजय दत्त को एक महत्वपूर्ण किरदार में देखा जा सकता है. संजय दत्त ‘जवान’ में माधवन नायर का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में ‘मुन्नाभाई’ एक्टर महज कैमियो में थे लेकिन कहानी के क्लाइमैक्स में ‘संजू बाबा’ ने उनके चाहने वालों को इशारा दिया है कि अगले पार्ट में वो जरूर एक बढ़िया अंदाज में उनका मनोरंजन करेंगे. फिल्म की एक्ट्रेस की बात करे तो जिस तरह से दीपिका ने जवान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, ठीक उसी तरह से जवान 2 में भी नयनतारा के साथ और एक एक्ट्रेस शामिल हो सकती है.
नया विलेन
विजय सेतुपति की तरह साउथ ऑडियंस को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए एटली फिर एक बार किसी तमिल इंडस्ट्री के बड़े चेहरे को बतौर विलेन कास्ट कर सकते हैं. सूत्रों की माने तो साउथ एक्टर अजित, जवान 2 के लिए अच्छे विलेन साबित हो सकते हैं और मेकर्स उन्हें इस किरदार के लिए मनाने की जरूर कोशिश करेंगे.
गर्ल गैंग की कहानी
जवान में शाहरुख की गर्ल गैंग में से अब तक महज 3 लड़कियों की कहानी सुनाई गई हैं. फिल्म में ये दिखाया गया है कि इस गैंग में शामिल हर एक लड़की करप्ट सिस्टम का शिकार हुई थी और दर्शक उनकी कहानी जानने के लिए उत्सुक हैं. फिल्म के पार्ट 2 में उनकी कहानी बयां की जा सकती है.