Home » पश्चिम बंगाल » जश्न का माहौल, तृणमूल समर्थकों ने प्रत्येक वार्ड में निकाली विजय रैली

जश्न का माहौल, तृणमूल समर्थकों ने प्रत्येक वार्ड में निकाली विजय रैली

सिलीगुड़ी। बंगाल के चार नगर निगमों बिधाननगर, चंदननगर, आसनसोल और सिलीगुड़ी का चुनाव में टीएमसी ने क्लीन स्वीप की है। चारों निगमों पर टीएमसी का बोर्ड बन रहा है। इस जीत के साथ ही विधानसभा चुनाव के बाद जीत का. . .

सिलीगुड़ी। बंगाल के चार नगर निगमों बिधाननगर, चंदननगर, आसनसोल और सिलीगुड़ी का चुनाव में टीएमसी ने क्लीन स्वीप की है। चारों निगमों पर टीएमसी का बोर्ड बन रहा है। इस जीत के साथ ही विधानसभा चुनाव के बाद जीत का शुरू हुआ सिलसिला जारी है।
इधर सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव में जीत के बाद समर्थको में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आज जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस समर्थको के द्वारा विजय जुलुश निकला गया। सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव में 15 नं वार्ड में तृणमूल प्रत्याशी रंजन सरकार ने जीत हासिल किया हैं। इस वार्ड में भी चुनाव परिणाम आने के बाद सोमवार को तृणमूल समर्थकों द्वारा विजय रैली निकाली गयी। तृणमूल प्रत्याशी रंजन सरकार विजय जुलूस में शामिल हुए। विजयी तृणमूल प्रत्याशी रंजन सरकार ने कहा कि “यह जीत मां, धरती, व् जनता की जीत है।”

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान