Home » पश्चिम बंगाल » जादवपुर के 8B से ममता बनर्जी की मेगा रैली शुरू , शंख-उलुध्वनि के बीच उमड़ा जनसैलाब

जादवपुर के 8B से ममता बनर्जी की मेगा रैली शुरू , शंख-उलुध्वनि के बीच उमड़ा जनसैलाब

कोलकाता। आज कोलकाता के जादवपुर 8B से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेगा रैली की शुरुआत करेंगी। रैली दोपहर 2 बजे शुरू होगी। ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा था कि यह रैली जादवपुर से हाजरा तक जाएगी और उन्होंने सभी से. . .

कोलकाता। आज कोलकाता के जादवपुर 8B से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेगा रैली की शुरुआत करेंगी। रैली दोपहर 2 बजे शुरू होगी। ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा था कि यह रैली जादवपुर से हाजरा तक जाएगी और उन्होंने सभी से इसमें शामिल होने की अपील की है।
इस बीच मुख्यमंत्री ने राज्य के हर ब्लॉक में विरोध रैलियों का भी आह्वान किया है। जानकारी के मुताबिक, ये रैलियां भी आज ही आयोजित की जाएंगी।
दरअसल, गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अचानक कोलकाता में I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं वहां पहुंच गईं। वह सीधे प्रतीक जैन के घर गईं और बाद में हाथ में कई सामान लेकर बाहर निकलीं। बाहर आकर ममता बनर्जी ने कहा,“हमारी पार्टी से जुड़ी सारी जानकारी हार्ड डिस्क में है। इसमें उम्मीदवारों की सूची, पार्टी की रणनीति और योजनाएं हैं। क्या यह ईडी और अमित शाह का काम है? ये लोग देश की सुरक्षा नहीं कर सकते। हम भी चाहें तो भाजपा कार्यालय में पुलिस भेज सकते हैं, फिर क्या होगा? क्या उनमें इतनी हिम्मत है? चुनाव से पहले हमारी पार्टी की सारी जानकारी ले जाने की कोशिश की जा रही है। मैंने प्रतीक को फोन किया था। मैं हार्ड डिस्क और फोन अपने साथ ले आई हूं। वे सब कुछ जब्त कर रहे थे।”
इसके बाद मुख्यमंत्री I-PAC के सॉल्टलेक कार्यालय पहुंचीं, जहां वह करीब चार घंटे तक मौजूद रहीं। प्रतीक जैन के वहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री बाहर निकलीं और वहीं से गुरुवार के आंदोलन कार्यक्रम की घोषणा की।
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर आज हाई कोर्ट में ईडी और I-PAC से जुड़ी याचिकाओं पर भी सुनवाई होने वाली है। इस मुद्दे से जुड़े सभी घटनाक्रमों पर सबकी नजर बनी हुई है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम