Home » पश्चिम बंगाल » जानलेवा साबित हो रहा एसईआर ! बंगाल में एक महिला बीएलओ ने की खुदकुशी, सीएम ममता ने आयोग से पूछा और कितनी लाशें देखनी पड़ेंगी ?

जानलेवा साबित हो रहा एसईआर ! बंगाल में एक महिला बीएलओ ने की खुदकुशी, सीएम ममता ने आयोग से पूछा और कितनी लाशें देखनी पड़ेंगी ?

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चल रहे स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (एसईआर) के बीच कृष्णानगर की एक महिला बीएलओ ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली है। मौके से महिला बीएलओ का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें एसईआर की वजह. . .

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चल रहे स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (एसईआर) के बीच कृष्णानगर की एक महिला बीएलओ ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली है। मौके से महिला बीएलओ का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें एसईआर की वजह से प्रशासनिक प्रेशर का जिक्र किया गया है। महिला बीएलओ का नाम रिंकू तरफदार है। अपने आखिरी नोट में वह अपनी मौत की वजह चुनाव आयोग को मानती हैं।

महिला बीएलओने अपने आखिरी नोट में क्या लिखा?

अपनी जिंदगी को खुद खत्म करने वाली बीएलओ रिंकू तरफदार, कृष्णानगर के षष्ठी तलाई इलाके में रहती थीं। वह चापरा थाने के बंगालझी इलाके में बूथ नंबर 202 की बीएलओ थीं। उनसे काम का प्रेशर नहीं झेला गया और मरने से पहले यह उन्होंने अपने आखिरी नोट में लिखा। उन्होंने लिखा, ”अगर बीएलओकाम नहीं कर पाए तो एडमिनिस्ट्रेटिव प्रेशर आएगा, यह मैं नहीं मान सकती!”

खुदकुशी मामले पर सीएम ममता का पोस्ट

इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट किया, ”यह जानकर गहरा सदमा लगा कि कृष्णानगर में आज एक और बीएलओ ने आत्महत्या कर ली। एसी 82 चापरा के भाग संख्या 201 की बीएलओ, रिंकू तरफदार ने आज अपने आवास पर आत्महत्या करने से पहले अपने आखिरी नोट में चुनाव आयोग को दोषी ठहराया। और कितनी जानें जाएंगी? इस SIR के लिए और कितने लोगों को मरना होगा? इस प्रक्रिया के लिए हमें और कितनी लाशें देखनी पड़ेंगी? यह अब वाकई चिंताजनक हो गया है!”

पश्चिम बंगाल में ”SIR” क्या है?

बता दें कि पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया के तहत वोटर लिस्ट का गहन सत्यापन और संशोधन हो रहा है। SIR का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता सूची में कोई भी पात्र वोटर ना छूटने पाए और कोई भी अपात्र मतदाता उसका हिस्सा ना बने। SIR प्रक्रिया में, बूथ स्तर के अधिकारी यानी BLO घर-घर जा रहे हैं और मतदाताओं को फॉर्म बांट रहे हैं। इसके साथ ही, वह उनके दस्तावेजों को सत्यापित भी कर रहे हैं।

कब तक चलेगी SIR की प्रक्रिया?

गौरतलब है कि SIR की प्रक्रिया पश्चिम बंगाल में 4 नवंबर, 2025 को शुरू हुई थी। यह 1 महीने तक जारी रहेगी। 4 दिसंबर, 2025 तक BLO घर-घर जाकर SIR के फॉर्म भरेंगे। ये सारा प्रोसेस पूरा होने के बाद चुनाव आयोग की तरफ से अंतिम मतदाता सूची रिलीज की जाएगी।

Web Stories
 
आंखों में पीलापन आने के क्या कारण हैं? मोरिंगा का पानी पीने से शरीर में हो सकते हैं ये बदलाव तुलसी की मंजरी से जुड़े ये उपाय करने से खुल जाएगी किस्मत इन लक्षणों से ब्रेस्ट कैंसर की करें पहचान गर्दन के दर्द को जल्दी कैसे ठीक करें?