मुंबई। महाराष्ट्र में आज एक प्लेन क्रैश में डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का निधन हो गया। अजित पवार की मौत विमान दुर्घटना में होने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि आखिर अजित पवार का प्लेन क्रैश कैसे हुआ? किस कंपनी का प्लेन था? कौन सी एयरलाइन अजित पवार के प्लेन को ऑपरेट कर रही थी? क्या प्लेन में कोई खराबी थी? इन सभी सवालों के जवाब अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। अजित पवार के प्लेन क्रैश को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसमें कहा जा रहा है कि कोहरे के वजह से यह प्लेन क्रैश हुआ होगा। विमान बारामती के एक एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान कंट्रोल से बाहर हो गया और क्रैश हो गया। क्रैश के बाद विमान में आग लग गई।
अजित पवार का प्लेन क्यों हुआ क्रैश?
रिपोर्ट के अनुसार अजित पवार के प्लेन क्रैश के कारणों को लेकर अभी जो जानकारी सामने आई है, उसमें कहा जा रहा है कि जहां ये प्लेन क्रैश हुआ वो पहाड़ी इलाका था। यहां सुबह के समय में काफी कोहरा था, जिसकी वजह से लैंडिंग में दिक्कत हुई और प्लेन क्रैश हुआ। हालांकि प्लेन क्रैश के कारणों को लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। DGCA का जांचदल बारामती पहुंच रहा है।
गिरते ही प्लेन में लगी आग
एनसीपी नेता अजित पवार मुंबई से बारामती जा रहे थे। इलाके में चुनाव प्रचार के चार कार्यक्रमों में शामिल होना था, जहां हादसा हुआ, वो बारामती के आसपास का इलाका है। खेतों में विमान गिरा। विमान जैसे ही जमीन पर गिरा, तुरंत उसमें आग लग गई। मलबे से धुआं निकलता देख और आवाज सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे।
क्रैश होने के बाद पांच धमाके हुए
अजित पवार का विमान लैंडिंग स्ट्रिप छोड़कर बगल मौजूद इलाके में गिर गया। लैंडिंग करते वक्त ही विमान का कंट्रोल गड़बड़ हो गया। चश्मदीदों ने बताया कि लैंडिंग की कोशिश करते वक्त विमान लड़खड़ाया और पल भर में हादसे का शिकार हो गया। क्रैश होने के बाद करीब पांच धमाके हुए और विमान आग का गोला बन गया। हादसे के बाद प्लेन पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया और इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी ?
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि मैंने देखा कि प्लेन नीचे आता जा रहा था, ऐसा लग रहा था कि गिर जाएगा। फिर वह गांव से यहां तक आ गया। पहले तो पता नहीं चला कि किसका प्लेन है।। पहले तो लगा कि यहां पायलट ट्रेनिंग सेंटर है, उसी का विमान होगा. बाद में पता चला कि ये दादा (अजित पवार) का विमान है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि गिरने से पहले विमान लड़खड़ाया, फिर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। चार से पांच विस्फोट भी हुए. इसके बाद तेजी से आग की लपटें उठने लगीं।
क्रैश होने वाला प्लेन किस प्रकार का था?
अजित पवार जिस प्लेन में सवार थे, उसे लेकर DGCA ने जानकारी दे दी है। DGCA से मिली जानकारी के अनुसार जो प्लेन क्रैश हुआ है वो- Learjet 45 था। जिसे VSR एविएशन ऑपरेट कर रहा था। एयरक्राफ्ट का रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK है।
अजित पवार के साथ और कितने लोग थे प्लेन में सवार
अजित पवार के साथ प्लेन में कुल 4 और लोग सवार थे, जिसमें प्लेन का क्रू और अजित पवार के बॉडीगार्ड शामिल थे। DGCA के अनुसार अजित पवार 2 अन्य लोगों (1 PSO और 1 अटेंडेंट) और 2 क्रू (PIC+FO) सदस्यों के साथ प्लेन में सवा