Home » पश्चिम बंगाल » जाम पर काबू पाने के लिए सड़कों पर उतरी ट्रैफिक पुलिस

जाम पर काबू पाने के लिए सड़कों पर उतरी ट्रैफिक पुलिस

मालदा। स्कूल और कार्यालय की रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार की सुबह ट्रैफिक पुलिस जाम पर काबू पाने के लिए सड़कों पर उतरी। आज सुबह से ही मालदा शहर के अलग-अलग व्यस्त इलाकों में ट्रैफिक जाम को नियंत्रित करने. . .

मालदा। स्कूल और कार्यालय की रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार की सुबह ट्रैफिक पुलिस जाम पर काबू पाने के लिए सड़कों पर उतरी। आज सुबह से ही मालदा शहर के अलग-अलग व्यस्त इलाकों में ट्रैफिक जाम को नियंत्रित करने के लिए सड़कों पर मशक्क्त करती देखी गई।
पुलिस के डयूटी स्टाफ-अधिकारी ने बताया किस स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अपने शिक्षण संस्थानों में जाने में परेशानी न हो, इस पर ट्रैफिक पुलिस विशेष ध्यान दे रही है।
पुलिस आज सुबह से ही रथबाड़ी, गौर रोड, के.जे.सान्याल रोड, मकदमपुर समेत शहर के अन्य इलाकों में यातायात नियंत्रण तेज कर रही है। हालांकि शहर के व्यस्त इलाकों में स्कूल और कार्यालय समय के दौरान दिन के इस समय यातायात हल्का था। रास्ते में कहीं न कहीं ट्रैफिक पुलिस स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए लगन से काम करती नजर आई।

Web Stories
 
भीगी हुई लौंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां लोकतंत्र और पारदर्शिता को नई ताकत केंद्रीय सूचना आयुक्त बने आशुतोष चतुर्वेदी आयरन की कमी होने पर क्या खाएं? सुबह खाली पेट इलायची पानी पीने से मिलेंगे ये गजब फायदे Sanjeeda Sheikh के 10 ग्लैमरस लुक्स