मालदा। हम सभी देवी सरस्वती की पूजा शिक्षा और संगीत की देवी के रूप में करते है, लेकिन आपको जान कर आश्चर्य होगा देवी सरस्वती की पूजा व्यापारी लोगों के द्वारा भी की जाती है। पिछले 91 वर्षों से मालदा के थंथनिया युवा संघ के संचालन में जायसवाल संघ की ओर से सार्वजनिक श्री श्री सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को राज्यसभा सांसद डॉ. शांतनु सेन ने फीता काटकर और दीप जलाकर मातृ प्रतिमा का अनावरण किया। इनके अलावा स्थानीय नगरपालिका चेयरमैन हाजी मोहम्मद जसीमुद्दीन, राजेश सिन्हा, तृणमूल युवा नेता रवि ओझा, पूजा समिति के महासचिव राजेश जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के 500 बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। विधायक विवेक गुप्ता के सहयोग से कार्यक्रम को सार्थक बनाने के लिए पूर्व विधायक मीता बख्शी, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संजय बख्शी, तृणमूल कांग्रेस दमदम के आयोजन अध्यक्ष व बारानगर विधायक तापस राय, प्रदेश युवा तृणमूल कांग्रेस महासचिव सौम्या बख्शी, राजेंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे। इसके अलावा अन्य विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महाप्रसाद का भी आयोजन किया।