Home » दुनिया » जी-20 समिट: मोदी-बाइडन के बीच दिखी गजब की केमिस्ट्री, हाथ मिलाने दौड़े चले आए अमेरिकी राष्ट्रपति

जी-20 समिट: मोदी-बाइडन के बीच दिखी गजब की केमिस्ट्री, हाथ मिलाने दौड़े चले आए अमेरिकी राष्ट्रपति

बाली। इंडोनेशिया के बाली में दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में मंगलवार से शुरू हो गया है। पीएम मोदी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सोमवार रात यहां पहुंच गए थे। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने मोदी का. . .

बाली। इंडोनेशिया के बाली में दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में मंगलवार से शुरू हो गया है। पीएम मोदी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सोमवार रात यहां पहुंच गए थे। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने मोदी का जोरदार स्वागत किया। मोदी ने खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा पर आयोजित सत्र को संबोधित किया। सत्र में पीएम मोदी के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी मौजूद थे।
शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और जो बाइडन के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली। दरअसल, बाइडन की कुर्सी मोदी के बराबर में लगी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति पीएम मोदी से कुछ कदम दूर खड़े थे। मोदी कुर्सी पीछे कर वहां से जाने लगे थे, तभी बाइडन मोदी से हाथ मिलाने उनके पास तेजी से चले आए। बाइडन ने मोदी से गर्मजोशी से हाथ मिलाजा, जवाब में भारतीय पीएम ने भी उन्हें गले लगाया। इस दौरान वहां विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद थे।
कंधे पर हाथ रख दोनों दोस्तों ने लगाए ठहाके
बाइडन और मोदी ठहाते लगाते भी दिखे। बाइडन अपनी चेयर के पास आए और अपने दोस्त मोदी के कंधे पर हाथ रखा। मोदी का हाथ पकड़े बाइडन उनसे गुफ्तगू भी करते नजर आए। मोदी भी बाइडन का हाथ पकड़े उनसे कुछ कहते नजर आए। तभी मोदी बाइडन से कुछ कहते हैं और दोनों दोस्त ठहाका मारकर हंस पड़ते हैं।