मालदा। ओल्ड मालदा थाने की पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन चलाकर जुआघर से बोर्ड मनी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार रात ओल्ड मालदा क्षेत्र के मंगलबाड़ी इलाके के एक डेरे से जुआरियों को गिरफ्तार किया। साथ ही 19 हजार रुपये की बोर्ड राशि बरामद की गयी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम कार्तिक पोद्दार, सत्य सिंह, मिथुन सरकार, खोकोन करमाकर, मोहम्मद मोइन हुसैन, स्वप्न साहा, तमिन शेख, निमाई मंडल हैं। उनके घर ओल्ड मालदा नगर पालिका के अलग-अलग इलाकों में हैं। लंबे समय से मंगलबाड़ी गौर कॉलेज से सटे इलाके में अवैध जुए के आरोप लगते रहे हैं। उस आरोप के मद्देनजर पुलिस ने उस दिन गुप्त अभियान चलाया था। पुलिस ने आठ जुआरियों को वहां से गिरफ्तार किया है।
Post Views: 0