गुवाहाटी। असम के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मृत्यु को 1 महीने बीत चुके हैं। वहीं, अब असम पुलिस ने नगांव जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसपर जुबीन के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का आरोप है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस को इसके बारे में जानकारी देते हुए तुरंत एक्शन लेने की अपील की थी। 19 सितंबर को सिंगापुर के एक होटल में स्वीमिंग पुल में नहाते हुए जुबीन की मौत हो गई थी।
मुख्यमंत्री सरमा ने दी जानकारी
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “27 साल के व्यक्ति की पहचान मोहम्मद इंजामुल हक के रूप में हुई है। यह जुरिया पुलिस स्टेशन के अंतर्गत तेलिया बेबेजिया क्षेत्र का रहने वाला है। इसे पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो डालने के अपराध में गिरफ्तार किया है। एसके अहमद के नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया गया था।”
इंजामुल हक ने यह वीडियो 15 अक्टूबर 2025 को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। असम सीएम के अनुसार, पुलिस की पूछताछ में इंजामुल ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि यह वीडियो फेक था और उसने वीडियो से छेड़छाड़ की थी।
सीएम हिमंत ने आगे लिखा-
इंजामुल ने बताया कि उसने ओटीटी से एक वीडियो लिया था, जिसमें उसने कुछ बदलाव किए और एडिट करने के बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था।
Md Injamul Hoque (27 years), son of Late Rowsot Uddin of Telia Bebejia, PS–Juria, Nagaon, has been apprehended for posting a controversial video on his Facebook page under the name “SK Ahmad” on 15 October 2025, relating to the unfortunate demise of our beloved Zubeen Garg.… pic.twitter.com/XAGBRnOcCf
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 18, २०२५
एसडीएफ ने जारी किया बयान
सिंगापुर पुलिस फोर्स (SPF) ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए लोगों से अपील की थी कि जुबीन की मौत से जुड़ी कई फेक खबरें फैलाईं जा रही हैं। इस मामले में लोगों के सतर्क रहने की अपील की गई है।