नई दिल्ली। जेईई मेन 2022 का रिजल्ट आज (सोमवार को) घोषित हो गया है. जेईई मेन 2022 परीक्षा में 24 कैंडिडेट्स ने पूरे 100 अंक हासिल किए हैं। जेईई मेन (JEE Mains) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर कैंडिडेट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2022 रिजल्ट जारी कर दिया है।
24 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में पाए पूरे 100 अंक
बता दें कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाले जेईई-मेन एग्जाम में 24 अभ्यर्थियों ने पूरे 100 अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा गलत तरीकों का इस्तेमाल करने की वजह से 5 कैंडिडेट्स के रिजल्ट को रोक दिया गया है।
इन राज्यों के अभ्यर्थियों ने किया कमाल
गौरतलब है कि जेईई मेन 2022 के दो सत्रों का संयुक्त रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया। एनटीए के अनुसार, परीक्षा में पूरे 100 अंक पाने वालों में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी आंध्र प्रदेश (5) और तेलंगाना (5) से हैं। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 5-5 कैडिंडेट्स ने परीक्षा में पूरे 100 अंक पाए हैं। वहीं राजस्थान के 4 अभ्यर्थियों ने पूरे 100 अक हासिल किए। एनटीए के अनुसार, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, बिहार, पंजाब, केरल, कर्नाटक और झारखंड के एक-एक कैंडिडेट को पूरे 100 अंक परीक्षा में मिले ह।
JEE Main 2022 Result ऐसे चेक करें?
– जेईई मेन 2022 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाएं.
– वेबसाइट के होम पेज पर JEE Main Result Session 2 का लिंक आपको दिखाई देगा, उसके ऊपर क्लिक करें.
– फिर अपनी Login डिटेल्स भरकर आप सबमिट कर दें.
– इसके बाद स्क्रीन पर आपका परिणाम दिखाई देगा. इसे आप डाउनलोड या फिर प्रिंट दोनों कर सकते हैं.
 
				 
															 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
															 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								