Home » खेल » टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश का आया पहला रिएक्शन, आईसीसी के फैसले को बताया…

टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश का आया पहला रिएक्शन, आईसीसी के फैसले को बताया…

डेस्क। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार 24 जनवरी को कहा कि उसने अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी नेशनल टीम की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने के आईसीसी के फैसले को मंजूर कर लिया है, और कहा. . .

डेस्क। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार 24 जनवरी को कहा कि उसने अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी नेशनल टीम की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने के आईसीसी के फैसले को मंजूर कर लिया है, और कहा कि अब वो और कुछ नहीं कर सकते। आईसीसी ने शनिवार को कंफर्म किया कि भारत और श्रीलंका में होने वाले अगले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की टीम खेलेगी।

अड़ा रहा बीसीबी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को ये आखिरी वक्त में बदलाव इसलिए करना पड़ा क्योंकि बांग्लादेश अपनी बात पर अड़ा रहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उनके खिलाड़ियों का भारत जाना सेफ नहीं है, जबकि एक इंडिपेंडेंट सिक्योरिटी असेसमेंट में किसी खास खतरे की बात सामने नहीं आई थी।

‘पूरी कोशिश की’

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने कहा कि बीसीबी ने पूरी कोशिश की, लेकिन उसे पता था कि आईसीसी उनके मुल्क की रिक्वेस्ट मानने के मामले में ‘ऐसा नहीं करेगा’ या ‘नहीं करना चाहता’ और वो ‘और कुछ नहीं’ कर सकते थे।

शिफ्ट नहीं हुआ मैच

हुसैन ने कहा, ‘हमने अपनी पूरी कोशिश की है. हम आईसीसी बोर्ड का पूरा सम्मान करते हैं, और बोर्ड का बहुमत का फैसला था कि मैच को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जा सकता। इसके बाद भी, हमने अपने तरीके से कोशिश की और रिक्वेस्ट की, क्योंकि वो ऐसा नहीं करेंगे या नहीं करना चाहते, इसलिए हम और कुछ नहीं कर सकते।’

ICC का फैसला मंजूर

हुसैन ने आगे कहा, ‘हमने आईसीसी बोर्ड का फैसला मान लिया है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कहा है कि हम जाकर खेल नहीं पाएंगे, और न ही हमारा मैच श्रीलंका में शिफ्ट किया जा सकता है।’ उन्होंने इशारा किया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ‘किसी अलग आर्बिट्रेशन या किसी दूसरी प्रोसेस’ के लिए नहीं जाएगा।

‘अब और कहीं अपील नहीं करेंगे’

उन्होंने कहा, ‘इस मामले में, हम खेलने के लिए भारत नहीं जा सकते, और हमारा रुख वही है। हम यहां किसी अलग आर्बिट्रेशन या किसी दूसरी प्रक्रिया में नहीं जा रहे हैं। हमने सरकार से बात की है। सरकार ने कहा है कि वर्ल्ड कप में खेलने के लिए भारत जाना हमारे, हमारे खिलाड़ियों, जर्नलिस्ट्स, या टीम के साथ जाने वाले किसी भी शख्स के लिए सेफ नहीं होगा।’

‘बांग्लादेश सरकार ने लिया फैसला’

अमजद हुसैन ने कहा, ‘ऐसे में, हमने रिक्वेस्ट की कि हमारा मैच श्रीलंका में शिफ्ट कर दिया जाए। हालांकि, आईसीसी कई मीटिंग्स के बाद भी इसके लिए सहमत नहीं हुआ, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कोई जवाब नहीं दिया, इसलिए हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते क्योंकि ये सरकार का फैसला है।’

‘भारत में खेलना सेफ नहीं’

बीसीबी ने आईसीसी से रिक्वेस्ट की थी कि या तो उनके मैच श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाएं, या उनकी नेशनल टीम की पोजीशन ग्रुप सी से ग्रुप बी में बदल दी जाए। हालांकि ICC ने इन दोनों रिक्वेस्ट को मंज़ूर नहीं किया, जिसके बोर्ड ने सहमति जताई थी कि अगर BCB अपनी सरकार से मंजूरी नहीं ले पाता है, तो टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह किसी और टीम को शामिल किया जाएगा। हुसैन ने आगे कहा, ‘सुरक्षा कारणों से, भारत में खेलना हमारे लिए सेफ नहीं है, और इसीलिए यह फैसला लिया गया है।’

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम