Home » पश्चिम बंगाल » टोटो के धक्के से छात्र हुआ घायल, चालक फरार

टोटो के धक्के से छात्र हुआ घायल, चालक फरार

मालदा। रास्ता पार करते समय टोटो के धक्के से एक प्राईमरी का छात्र चायल हो गया। उसे गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसका नाम रोहित हाल्दार (10) है। वह पुराने मालदा के साहा पुर. . .

मालदा। रास्ता पार करते समय टोटो के धक्के से एक प्राईमरी का छात्र चायल हो गया। उसे गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसका नाम रोहित हाल्दार (10) है। वह पुराने मालदा के साहा पुर का रहने वाला है और चौथी कक्षा का छात्र है। मंगलवार सुबह वह वह रास्ता पार कर ‌रहा था, इसी दौरान एक टोटो ने उसे धक्का मार दिया। घटना के बाद टोटो चालक फरार है।

Web Stories
 
सर्दियों में पहनें ये फैब्रिक, लगेंगी बला की खूबसूरत सर्दियों में अंडे खाने से क्या होता है? भीगी हुई लौंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां लोकतंत्र और पारदर्शिता को नई ताकत केंद्रीय सूचना आयुक्त बने आशुतोष चतुर्वेदी आयरन की कमी होने पर क्या खाएं?