Home » दुनिया » ट्रंप की धमकी से डर गए खामेनेई ? अंडरग्राउंड शेल्टर में जाकर छिपे, तीसरे बेटे को सौंप दी ईरान की कमान।

ट्रंप की धमकी से डर गए खामेनेई ? अंडरग्राउंड शेल्टर में जाकर छिपे, तीसरे बेटे को सौंप दी ईरान की कमान।

तेहरान। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को अमेरिका के हमले का डर सता रहा है। इस बीच जानकारी सामने आई है कि अमेरिकी हमले की आशंका को देखते हुए अली खामेनेई तेहरान के एक बंकर में छिप गए. . .

तेहरान। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को अमेरिका के हमले का डर सता रहा है। इस बीच जानकारी सामने आई है कि अमेरिकी हमले की आशंका को देखते हुए अली खामेनेई तेहरान के एक बंकर में छिप गए हैं। टाइम्स ऑफ इजरायल ने ईरान के एक विपक्षी न्यूज चैनल के हवाले से बताया गया है कि तेहरान स्थित खामेनेई का बंकर बहुत मजबूत है। इसमें तेहरान के नीचे आपस में कई सुरंगे जुड़ी हुई हैं। यह जानकारी ईरान पर संभावित अमेरिकी हमले की रिपोर्टों के बीच आई है। हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका का जहाजी बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई को एक बंकर में शिफ्ट कर दिया है। खामेनेई के ऑफिस के रोजाना के कामकाज को संभालने की जिम्मेदारी उनके तीसरे बेटे मसूद को दी गई है। इस समय वह सरकारी नेताओं के लिए खामेनेई से कम्युनिकेशन का मुख्य जरिया भी है।

ईरान और अमेरिका में तनाव

ईरान ने इसी महीने ईरान में जारी भारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने खामेनेई के नेतृत्व वाली ईरानी शासन को खुली धमकी दी थी। ट्रंप ने कहा था कि अगर ईरान सरकार प्रदर्शनों को कुचलने के लिए ताकत का इस्तेमाल करती है तो अमेरिका कार्रवाई करेगा। ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में सीधे प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया था और कहा था कि मदद आ रही है। हालंकि, बाद में उन्होंने हमले की धमकी को कमजोर कर दिया और कहा कि ईरानी सरकार ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह बड़े पैमाने पर फांसी देने की योजना को स्थगित कर रही है।

ईरान पर अमेरिकी हमले का खतरा

वॉशिंगटन और तेहरान के रिश्ते एक फिर से बदलते हुए दिखे जब ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी नेवी का विशाल बेड़ा खाड़ी की तरफ जा रहा है। अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार, इस बेड़े में विमानवाहक पोत USS अब्राहम लिंकन के साथ ही विध्वंसक जहाज और युद्धपोत शामिल हैं। ट्रंप ने कहा कि वे ईरान पर नजर रख रहे हैं।
इस बीच ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी कार्ड कोर्ट के कमांडर ने शनिवार को कहा कि IRGC पहले से कहीं ज्यादा तैयार है और इसकी उंगली ट्रिगर पर है। जनरल मोहम्मद पाकपुर ने कहा कि अमेरिका और इजरायल को किसी भी गलतफहमी से बचना चाहिए। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड और प्यारा ईरान पहले कहीं ज्यादा तैयार है। कमांडर इन चीफ के आदेशों और निर्देशों का पालन करने के लिए उंगली ट्रिगर पर है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम