Home » देश » ‘डबल इंजन की रफ्तार से बढ़ चला ओडिशा’ पीएम मोदी ने की सौगातों की बरसात, स्वदेशी 4G सेवाओं का भी शुभारंभ

‘डबल इंजन की रफ्तार से बढ़ चला ओडिशा’ पीएम मोदी ने की सौगातों की बरसात, स्वदेशी 4G सेवाओं का भी शुभारंभ

झारसुगुड़ा। ओडिशा के झारसुगुड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘डेढ़ साल पहले, विधानसभा चुनाव के दौरान, आप ओडिशावासियों ने एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया था। ये संकल्प था- ‘विकसित. . .

झारसुगुड़ा। ओडिशा के झारसुगुड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘डेढ़ साल पहले, विधानसभा चुनाव के दौरान, आप ओडिशावासियों ने एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया था। ये संकल्प था- ‘विकसित ओडिशा’। आज हम देख रहे हैं कि ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ चला है। आज एक बार फिर, ओडिशा के विकास, देश के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम शुरू हुआ है। आज से, BSNL का एक नया अवतार भी सामने आया है। BSNL की स्वदेशी 4G सेवाओं का शुभारंभ हो गया है।’

प्रधानमंत्री का ध्यान हमेशा ओडिशा के विकास पर- माझी

वहीं इस पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान हमेशा ओडिशा के विकास पर रहा ह। आपके मार्गदर्शन और निर्देशन में ओडिशा प्रगति के पथ पर अग्रसर ह। दुर्गा पूजा ओडिशा का एक बड़ा त्योहार है, आज कई परियोजनाएं शुरू होने जा रही हैं जैसे नई अमृत भारत ट्रेन, कौशल विकास परियोजनाएं, नया सेमीकंडक्टर पार्क आदि।

गरीबों, दलितों और आदिवासियों की सेवा करना ही हमारा प्रयास

प्रधानमंत्री ने बताया कि गरीबों, दलितों और आदिवासियों के कल्याण के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा, ‘हमारा प्रयास गरीबों, दलितों और आदिवासियों की सेवा करना है. हमारी सरकार अब तक 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्का घर दे चुकी है. ओडिशा में भी नए 50 हजार लोगों के लिए घरों की स्वीकृति दी गई है, वहीं आदिवासी भाइयों के लिए हजारों नए घरों को मंजूरी मिली है.’

सूरत और ओडिशा को जोड़ने वाली सीधी रेल सेवा ऐतिहासिक कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सूरत और ओडिशा को जोड़ने वाली सीधी रेल सेवा की शुरुआत दोनों राज्यों के लोगों के लिए ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा, ‘सूरत के साथ आपका जुड़ना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बंगाल के बाद सबसे ज्यादा उड़िया लोग सूरत में रहते हैं. अब सीधी रेल सेवा शुरू होने से यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.’

ओडिशा- झारसुगुड़ा में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘डेढ़ साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान आप ओडिशावासियों ने एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया था. ये संकल्प था- ‘विकसित ओडिशा’… आज हम देख रहे हैं कि ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ चला है. आज एक बार फिर, ओडिशा के विकास, देश के विकास के लिए हज़ारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम शुरू हुआ है. आज से BSNL का एक नया अवतार भी सामने आया है. BSNL की स्वदेशी 4G सेवाओं का शुभारंभ हो गया है.’

पीएम मोदी ने अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारसुगड़ा में ब्रह्मपुर और उधना (सूरत) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, जो राज्यों में किफायती और आरामदायक संपर्क प्रदान करेगी, पर्यटन को बढ़ावा देगी, रोजगार के अवसर पैदा करेगी और प्रमुख आर्थिक जिलों को जोड़ेगी.