डेस्क। ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक ने दोनों परिवारों को हिलाकर रख दिया था और धर्मेंद्र काफी ज्यादा दुखी हुई थे। ऐसा कहा जा रहा है कि उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
लेकिन अब एक तस्वीर सामने आई है जो कि कई सवाल खड़े कर रहा है। बता दें कि ईशा देओल के फैंस भी इस तस्वीर को देखकर दंग और खुश एक साथ हो सकते हैं। दरअसल ये तस्वीर किसी और ने बल्कि खुद भरत तख्तानी ने साझा की है और इस दौरान उनके साथ ईशा देओल नजर आ रही हैं।
इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की गई इस तस्वीर में भरत के साथ दो और फैमिली मेंबर हैं और सबसे पीछे ईशा देओल मुस्कुराती नजर आ रही हैं। मजेदार बात ये है कि भरत ने इस तस्वीर पर लिखा है, ‘फैमिली।’
इस कैप्शन के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या दोनों के बीच अब चीजें फिर से सही हो गई हैं। अगर ऐसा है तो फिर से ये शानदार कपल एक साथ नजर आ सकता है। हालांकि क्या होगा इसको लेकर किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। ईशा देओल की इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं। हेमा मालिनी के साथ अपनी लाइफ बिता रहीं ईशा को लेकर मां कैसा रिएक्शन देती हैं ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा।
कहा जाता है कि जब ईशा देओल भरत को डेट कर रहीं थीं तो धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि ये शादी हो। इसके बाद जब तलाक हुआ तो उनका मानना था कि एक बार बैठकर उनको बेटी के ससुराल वालों से बात करनी चाहिए थी। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। ईशा देओल काफी अकेलेपन की जिंदगी गुजार रही थीं। लेकिन अचानक इस तस्वीर ने सामने आकर धमाका कर दिया है। लोगों को दोनों के आधिकारिक ऐलान का इंतजार है।