Home » पश्चिम बंगाल » तालाब से लापता व्यक्ति का शव बरामद , इलाके में हड़कंप 

तालाब से लापता व्यक्ति का शव बरामद , इलाके में हड़कंप 

चोपड़ा : उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना के सोनापुर ग्राम पंचायत के चंपुकुर इलाके में तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद किये जाने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया | पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 40 वर्षीय. . .

चोपड़ा : उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना के सोनापुर ग्राम पंचायत के चंपुकुर इलाके में तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद किये जाने  की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया | पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 40 वर्षीय क्षितिज विश्वास सोनापुर बस स्टैंड इलाके में रहते थे । वे पिछले शुक्रवार से लापता थे । काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग हाथ नहीं  लगा । रविवार सुबह चामपुकुर इलाके के लोगों ने तालाब में एक शव तैरता देखा. खबर फैलने के बाद क्षितिश विश्वास के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और  शव की शिनाख्त की।  चोपड़ा थाने की पुलिस  मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर महकमा  अस्पताल भेज कर घटना की जाँच शुरू कर दी है ।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन