Home » पश्चिम बंगाल » तिनबत्ती मोड़ में बनेगा नया बस टर्मिनस, NBSTC के अध्यक्ष और मेयर ने दौरा कर तैयारियों का लिया जायजा

तिनबत्ती मोड़ में बनेगा नया बस टर्मिनस, NBSTC के अध्यक्ष और मेयर ने दौरा कर तैयारियों का लिया जायजा

सिलीगुड़ी। राज्य सरकार ने सिलीगुड़ी शहर की ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए तिनबत्ती मोड़ पर नया बस टर्मिनस बनाने का निर्णय लिया है। बुधवार को मेयर और एनबीएसटीसी के अधिकारियों ने इलाके का दौरा किया। प्राप्त जानकारी. . .

सिलीगुड़ी। राज्य सरकार ने सिलीगुड़ी शहर की ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए तिनबत्ती मोड़ पर नया बस टर्मिनस बनाने का निर्णय लिया है। बुधवार को मेयर और एनबीएसटीसी के अधिकारियों ने इलाके का दौरा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए शहर के अंदर से बस स्टैंड को तिनबत्ती मोड़ पर शिफ्ट किया जाएगा। उसके लिए वहां नया बस टर्मिनस बनाया जाएगा।
जानकरी के अनुसार एनबीएसटीसी की जमीन पर ही बस टर्मिनस बनेगा। बुधवार को मेयर गौतम देव ने क्षेत्र का दौरा किया और सभी बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया। पता चला है कि पहले वहां एनबीएसटीसी का कार्यालय था। अब एनबीएसटीसी और राज्य परिवहन विभाग ने जगह के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। इस दिन इस दौरे में NBSTC के अध्यक्ष पार्थप्रतिम रॉय, प्रबंध निदेशक दीपांकर पिपलाई, बोरो अध्यक्ष जयंत साहा सहित अन्य उपस्थित थे।

 

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान