Home » पश्चिम बंगाल » तीन फरवरी से पर्यटन के खुलने की खबर से पर्यटन व्यवसायियों में फ़ैली ख़ुशी की लहर

तीन फरवरी से पर्यटन के खुलने की खबर से पर्यटन व्यवसायियों में फ़ैली ख़ुशी की लहर

सिलीगुड़ी। एक माह से बंद पड़े पर्यटन केन्दों को तीन फरवरी से फिर से खोलने की खबर से पर्यटन व्यवसायी और पर्यटन क्षेत्रों से जुड़ें लोग काफी खुश हैं। पर्यटन के मौसम में पर्यटन केन्द्रों के बन्द हो जाने से. . .

सिलीगुड़ी। एक माह से बंद पड़े पर्यटन केन्दों को तीन फरवरी से फिर से खोलने की खबर से पर्यटन व्यवसायी और पर्यटन क्षेत्रों से जुड़ें लोग काफी खुश हैं। पर्यटन के मौसम में पर्यटन केन्द्रों के बन्द हो जाने से व्यवसायियों को भारी नुक़सान हुआ है।
पर्यटन व्यवसायी ने बताया कि बार-बार पर्यटन केन्द्र के बन्द हो जाने से हमें भारी नुक़सान हुआ है। डुआर्स के चीलापाता, जलदापाड़ा, राजाभातखावा, इलाके के पर्यटन व्यवसायियों ने बताया कि हमनें सीएम से अनुरोध किया है इस प्रकार अचानक पर्यटन केन्द्रों को बन्द न किया जाए।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान