Home » पश्चिम बंगाल » तीस्ता नदी की बीच मझधार में फंसा हाथी

तीस्ता नदी की बीच मझधार में फंसा हाथी

जलपाईगुड़ी। मालबाजार महकमे के क्रांति प्रखंड के चांगमारी के वइसदोबा इलाके में तीस्ता नदी में एक जंगली हाथी जा फंसा। नदी में जलस्तर बढ़ने से हाथी बीच में ही फंस गया। स्थानीय लोगों का मानना है कि हाथी के पैर. . .

जलपाईगुड़ी। मालबाजार महकमे के क्रांति प्रखंड के चांगमारी के वइसदोबा इलाके में तीस्ता नदी में एक जंगली हाथी जा फंसा। नदी में जलस्तर बढ़ने से हाथी बीच में ही फंस गया। स्थानीय लोगों का मानना है कि हाथी के पैर में चोट लगी होगी। इसलिए वह नहीं पार करने में असमर्थ है। स्थानीय लोगों ने हाथी के ठीक से चल नहीं पाने का भी दावा किया है।.इधर खबर मिलते ही चांद वन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथी को नदी से बाहर निकलने में जुट गए।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम