Home » पश्चिम बंगाल » दर्दनाक सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल

दर्दनाक सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल

मालदा। मालदा जिले के गाजोल इलाके में 34 नं राष्ट्रीय राज मार्ग पर टोलप्लाजा के निकट सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी | मृतक की पहचान उत्तर दिनाजपुर जिले के पानपारा चाय गारा क्षेत्र की रहने वाली. . .

मालदा। मालदा जिले के गाजोल इलाके में 34 नं राष्ट्रीय राज मार्ग पर टोलप्लाजा के निकट सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी | मृतक की पहचान उत्तर दिनाजपुर जिले के पानपारा चाय गारा क्षेत्र की रहने वाली 30 वर्षीय लुसी सरन के रूप में हुई है| जानकारी के अनुसार के पति-पत्नी गाजोल के पांडुआ में अपने रिश्तेदार बिनय बेसरा के घर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रिश्तेदार के घर पहुंचने से पहले ही यह दुर्घटना हो गई।
34 नं राष्ट्रीय राज मार्ग पर टोल प्लाजा के सामने अचानक से एक चौपहिया वाहन अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल को जोरदार धक्का मारा। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गाजोल थाने की पुलिस और प्रशासन दंपती को गाजोल ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहाँ चिकित्सको ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

Web Stories
 
नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान भुने हुए चने और गुड़ — सेहत के लिए ये हैं चौंकाने वाले लाभ