Home » मनोरंजन » दशहरा पर ‘कांतारा : चैप्टर 1’ ने मचाया तहलका : ऋषभ शेट्टी की फिल्म देख खड़े हुए रोंगटे, लोग बोले- एक और नेशनल अवॉर्ड पक्का

दशहरा पर ‘कांतारा : चैप्टर 1’ ने मचाया तहलका : ऋषभ शेट्टी की फिल्म देख खड़े हुए रोंगटे, लोग बोले- एक और नेशनल अवॉर्ड पक्का

डेस्क। ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ थिएटर्स में रिलीज हो गई है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म साल 2022 में आई ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसे ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है।. . .

डेस्क। ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ थिएटर्स में रिलीज हो गई है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म साल 2022 में आई ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसे ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने इसमें एक्टिंग भी की है। जिन दर्शकों ने फिल्म के मॉर्निंग शोज देखे हैं, वो इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उनका कहना है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ रोंगटे खड़े कर देना वाला अनुभव देती है। यह ‘भारतीय सिनेमा की एक नई शुरुआत’ है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ का बजट, कास्ट और कहानी

‘कांतारा चैप्टर 1’ का बजट 125 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसे होमब्ले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा गुलशन देवैया, रुकमणि वसंत और जयराम हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कांतारा चैप्टर 1’ को बनाने से पहले ऋषभ शेट्टी ने पंजुर्ली देवता से परमिशन ली थी। फिल्म पंजुर्ली दैव और गुलिगा दैव की उत्पत्ति पर आधारित है। इसकी कहानी प्री-कोलोनियल कर्नाटक में बनवासी के कदंबों के शासनकाल पर आधारित है।

कांतारा ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी

ऋषभ शेट्टी साल 2022 में कांतारा लेकर आए थे. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। उसके बाद से ही लोगों ने इसके अगले पार्ट की डिमांड शुरू कर दी थी। अब तीन साल बाद ऋषभ फिल्म का प्रीक्वल लेकर आए हैं। जिसमें कांतारा से पहले की कहानी दिखाई गई है, जिसे देखने के बाद लोग ऋषभ शेट्टी की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं और उनके लिए अवॉर्ड्स की मांग करने लगे हैं।

सोशल मीडिया पर भी कटा बवाल

सोशल मीडिया पर लोग कांतारा चैप्टर 1 की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-एक और नेशनल अवॉर्ड लोड हो रहा है… ऋषभ शेट्टी ने फिर किया कमाल… पूरी फिल्म में कई रोंगटे खड़े कर देने वाले पल. दूसरे ने लिखा- इस बार तो इन्होंने और धमाल कर दिया. एक ने लिखा- KantaraChapter1 = प्योर फायर! दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं! अगला पड़ाव: 1000 करोड़ क्लब।
एक ने लिखा-अब तक के सबसे बेस्ट क्लाइमेक्स में से एक. बता दें कांतारा चैप्टर 1 इस समय पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है। हर जगह इसी फिल्म को लेकर बात हो रही है।
कांतारा चैप्टर 1 की बात करें तो इसे ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है और वो ही मेन लीड में नजर आए हैं।उनके अलावा भी फिल्म में कई मेन कलाकार हैं. ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है।