श्रीनगर। एनआईए ने सोमवार को कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में दस स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई एक व्हाइट-कॉलर आतंक मॉड्यूल से जुड़े मामले में की गई, जिसके तार दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट से जुड़े हुए हैं। एनआईए की टीमों ने शोपियां में मौलवी इरफान अहमद वगाय के आवास पर तलाशी ली। वगाय को इस व्हाइट-कॉलर आतंकी मॉड्यूल के कट्टरता फैलाने और भर्ती करने वाले मास्टरमाइंड के रूप में उभरा है। दरअसल, राष्ट्रीय जाच एजेंसी ने सोमवार को दिल्ली विस्फोट केस में कश्मीर घाटी में लगभग 10 जगहों पर छापेमारी की। आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने मौलवी इरफान अहमद वागे, डॉ. अदील, डॉ. मुजम्मिल और आमिर राशिद के घरों सहित लगभग 10 जगहों पर छापेमारी की। आतंकी ठिकानों पर तलाशी अभियान में डिजिटल उपकरण और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए।
गांवों में पहुंची टीम
शोपियां के नादिगाम गांव, पुलवामा के कोइल, चंदगाम, मलंगपोरा और संबूरा गांवों में छापेमारी जारी है। टीम ऐसे सबूतों की तलाश कर रही हैं जो सफेदपोश मॉड्यूल और दिल्ली विस्फोट से जुड़े हो सकते हैं।
अब तक सात की गिरफ्तारी
एनआईए ने अब तक दिल्ली विस्फोट मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 10 नवंबर को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला क्षेत्र के पास एक कार में हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।