Home » देश » दिल्ली ब्लास्ट में एक बड़ा खुलासा : फरीदाबाद में छापामारी से डर गया था आतंकी डॉ. उमर!, हड़बड़ी में किया धमाका

दिल्ली ब्लास्ट में एक बड़ा खुलासा : फरीदाबाद में छापामारी से डर गया था आतंकी डॉ. उमर!, हड़बड़ी में किया धमाका

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट को लेकर एक और नया खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि फरीदाबाद में हुई कार्रवाई के बाद संदिग्ध डॉक्टर उमर मोहम्मद डर गया था। इसी हड़बड़ी में. . .

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट को लेकर एक और नया खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि फरीदाबाद में हुई कार्रवाई के बाद संदिग्ध डॉक्टर उमर मोहम्मद डर गया था। इसी हड़बड़ी में उसे दिल्ली में धमाके को अंजाम दे डाला। जांच एजेंसियों के मुताबिक, कार में आईईडी लगाया गया था। यह आत्मघाती हमला था। जांच में यह बात भी सामने आई है कि ब्लास्ट के तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं।
वहीं, घटनास्थल से कार में मिले शव का दिल्ली पुलिस डीएनए टेस्ट करवाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कार में सवार शख्स डॉक्टर उमर मोहम्मद ही था या कोई और था। खुफिया एजेंसियों को शक है कार में उमर ही था। इसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं।

उमर मोहम्मद हुंडई i20 कार को चला रहा था

फरीदाबाद से भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट के बरामद होने के बाद एजेंसियां डॉक्टर उमर मोहम्मद की तलाश में जुटीं थीं। जांच में सामने आया है कि कार को चला रहे व्यक्ति का फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से भी संबंध था। सूत्रों के अनुसार, पुलवामा निवासी और डॉक्टर उमर मोहम्मद कथित तौर पर उस हुंडई i20 कार को चला रहा था जिसका इस्तेमाल लाल किला मेट्रो स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र के पास हुए विस्फोट में किया गया था।
एक पुलिस सूत्र ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि दिल्ली विस्फोट और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल के बीच एक संभावित संबंध है, जहां 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया गया था। पुलिस ने कहा कि जिस कार में विस्फोट हुआ, उसके सीसीटीवी फुटेज में एक “मास्क पहने व्यक्ति” कार चलाते हुए दिखाई दे रहा है।
सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर एक धीमी गति से चलती कार में हुए एक विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। इस विस्फोट में दस लोगों की मौत हो गई, 24 लोग घायल हो गए और कई वाहन जलकर खाक हो गए।
दिल्ली में हुए विस्फोट से कुछ घंटे पहले, सोमवार को एक “सफेदपोश” आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए तीन डॉक्टरों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया और 2,900 किलोग्राम विस्फोटक ज़ब्त किया गया।
फरीदाबाद में बरामद 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री में अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इसमें से 360 किलोग्राम ज्वलनशील पदार्थ, जिसके अमोनियम नाइट्रेट होने का संदेह है, और कुछ हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया।

कार मालिक तारिक गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी कार मालिक तारिक को गिरफ्तार किया गया है। तारिक ने ही उमर मोहम्मद को धमाके में इस्तेमाल हुंडई i20 कार दी थी। आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा रहे अपने साथी डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद उमर मोहम्मद ने कथित तौर पर इस डर से इस आतंकी हमले को अंजाम दिया कि वह भी पकड़ा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि पेशे से डॉक्टर उमर मोहम्मद कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा था। सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी तारिक नाम के एक व्यक्ति, जिसे गिरफ्तार किया गया है, ने ही उमर मोहम्मद को हुंडई i20 कार दी थी।
सूत्रों ने बताया कि आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा रहे अपने साथी डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद, उमर मोहम्मद ने कथित तौर पर इस डर से इस आतंकी हमले को अंजाम दिया कि कहीं वह भी पकड़ा न जाए। विस्फोट के बाद, राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी सीमा चौकियों पर वाहनों की जांच भी तेज कर दी गई है।


एक पुलिस सूत्र ने बताया जिस हुंडई i20 कार में धमाका हुआ था, उसे चला रहे संदिग्ध के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए लाल किले और आसपास के रास्तों से सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं। सूत्रों ने बताया कि यह भी पता चला है कि विस्फोट से पहले गाड़ी तीन घंटे तक पास की एक पार्किंग में खड़ी थी। विभिन्न पार्किंग स्थलों की फुटेज पर भी नजर रखी जा रही है।
पुलिस ने मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है और विशेष प्रकोष्ठ, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) और स्थानीय पुलिस की कई टीमें विस्फोट की परिस्थितियों की जांच कर रही हैं। सूत्र ने बताया कि वे यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या यह “आत्मघाती बम विस्फोट” या कोई बड़ी आतंकी साजिश का मामला हो सकता है।

Web Stories
 
हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए खाएं ये फूड्स चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए करें यह 1 उपाय 15 मिनट गर्म पानी में पैर भिगोने से मिलेंगे ये गजब के फायदे इन परेशानियों से राहत के लिए रोज खाएं संतरा चेहरे से जुड़े इन संकेतों को भूल से भी न करें इग्नोर