ADVERTISEMENT
Home » देश » दिल्ली ब्लास्ट : लाल किला धमाका केस में नया खुलासा, संदिग्धों के पास थी दूसरी कार, 5 टीमें कर रहीं तलाश, राजधानी में हाई अलर्ट

दिल्ली ब्लास्ट : लाल किला धमाका केस में नया खुलासा, संदिग्धों के पास थी दूसरी कार, 5 टीमें कर रहीं तलाश, राजधानी में हाई अलर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने लाल किला धमाके के संदर्भ में एक बड़े सर्च ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है। जांच एजेंसियों ने जानकारी दी है कि धमाके में इस्तेमाल हुई सफेद ह्यूंडई i20 के. . .

नई दिल्ली। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने लाल किला धमाके के संदर्भ में एक बड़े सर्च ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है। जांच एजेंसियों ने जानकारी दी है कि धमाके में इस्तेमाल हुई सफेद ह्यूंडई i20 के अलावा संदिग्धों ने लाल रंग की फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार का भी इस्तेमाल किया था। यह कार विशेष ध्यान का केंद्र बनी हुई है क्योंकि इसके रजिस्ट्रेशन नंबर DL10CK0458 है।
जांच के अनुसार, यह गाड़ी 22 नवंबर 2017 को राजौरी गार्डन आरटीओ में उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर हुई थी। पुलिस को सभी लाल फोर्ड ईकोस्पोर्ट कारों को रोकने और इस विशेष नंबर वाली गाड़ी को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं।।
सभी क्षेत्रीय पेट्रोलिंग और नाकेबंदी पर तैनात अधिकारियों को सतर्क रहने और पूरी तरह सशस्त्र रहने को कहा गया है। किसी भी संदिग्ध गाड़ी की पहचान होते ही तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करना अनिवार्य है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि वाहन को सुरक्षित तरीके से कब्जे में लेना और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई करना प्राथमिकता होगी।
तीनों राज्यों में पुलिस टीमें लगातार नाकेबंदी, सड़कों और बॉर्डर चेकिंग के माध्यम से इस गाड़ी की तलाश में जुटी हैं। अधिकारियों का मानना है कि इस ऑपरेशन से संदिग्धों के छिपने के रास्तों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी और धमाके से जुड़े सभी सुरागों को जल्द ही हाथ में लाया जा सकेगा।

Web Stories
 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Chanakya Niti: व्यक्ति को महान बनाती हैं ये आदतें वृश्चिक संक्रांति पर ये उपाय करने से बदल जाएगी लाइफ चेहरे पर दूध-हल्दी का लेप लगाने से मिलेंगे ये गजब फायदे इन बीमारियों से निजात पाने के लिए जरूर खाएं सफेद तिल Children's Day पर बच्चों संग देखें ये शानदार फिल्में