Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी » दिल्ली से बागडोगरा जा रहे विमान में बम होने की खबर से मचा हड़कंप, लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से बागडोगरा जा रहे विमान में बम होने की खबर से मचा हड़कंप, लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। दिल्ली से बागडोगरा जा रहे विमान में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद हड़कंप मच गया। दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या- 6ई-6650 दिल्ली. . .

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। दिल्ली से बागडोगरा जा रहे विमान में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद हड़कंप मच गया। दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या- 6ई-6650 दिल्ली से बागडोगरा जा रही थी। इसी दौरान विमान में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद उड़ान के पायलट दल ने लखनऊ एयरपोर्ट से संपर्क किया। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई। अनुमति मिलते ही विमान को उतारा गया। इसके बाद जांच शुरू हुई।
विमान में बम की सूचना मिलते ही लखनऊ एयरपोर्ट पर भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इमरजेंसी प्रोटोकॉल को लागू किया गया। तमाम एजेंसियों को मामले की जानकारी दी गई। विमान के रनवे पर उतरते ही सीआईएसएफ की टीम ने उसे घेर लिया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता विमन में प्रवेश किया। सुरक्षा बलों की मौजूदगी में सभी यात्रियों की स्कैनिंग की गई। इसके बाद उन्हें नीचे उतारा गया। इसके बाद पूरे विमान की जांच की गई। एयरपोर्ट पर जांच की प्रक्रिया जारी रहने की बात सामने आई है।

विमान में बम की सूचना से हड़कंप

इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद रविवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-6650 को एहतियातन लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जैसे ही विमान लखनऊ पहुंचा, एयरपोर्ट प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियां और आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गईं। फिलहाल अभी एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से इस सम्बन्ध में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।

डीसीपी का आया बयान

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि सुबह 8:46 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल को धमकी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा मानकों के तहत विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट सुबह 9:17 बजे सुरक्षित उतरी और उसे आइसोलेशन बे में पार्क किया गया। प्रारंभिक जांच में विमान के अंदर टिशू पेपर पर हाथ से लिखा प्लेन में बम संदेश मिला।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम