Home » क्राइम » दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा: 4 नहीं, भेजे गए थे 5 शूटर, एसटीएफ ने 2 को किया ढेर

दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा: 4 नहीं, भेजे गए थे 5 शूटर, एसटीएफ ने 2 को किया ढेर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस और STF को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में अब तक 2 आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया. . .

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस और STF को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में अब तक 2 आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है और जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

48 घंटे में कार्रवाई: 2 अपराधी ढेर

घटना के बाद उत्तर प्रदेश STF और नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम ने सिर्फ 48 घंटे के अंदर दोनों मुख्य आरोपियों अरुण और रविंद्र को एक मुठभेड़ में मार गिराया। इनके पास से तुर्की की बनी जिगाना पिस्टल और ऑस्ट्रिया की ग्लॉक पिस्टल बरामद हुई है। ये दोनों हथियार बेहद खतरनाक माने जाते हैं और कई बड़े गैंगस्टर इन्हें इस्तेमाल करते हैं।

बरेली में भेजे गए थे 5 शूटर, 4 ने दिया वारदात को अंजाम

जांच में सामने आया है कि फायरिंग की योजना विदेशों में बैठे गैंगस्टरों — गोल्डी बराड़ (कनाडा) और रोहित गोदारा (पुर्तगाल) ने बनाई थी। इन दोनों ने अपने हैंडलर के जरिए बरेली में 5 शूटर भेजे थे। सभी शूटर 11 सितंबर को बरेली आए और पंजाब होटल में रुके। हालांकि, एक शूटर की तबीयत बिगड़ने के कारण वह वापस लौट गया। बचे हुए 4 शूटर रेकी करके 12 सितंबर की सुबह फायरिंग के लिए पहुंचे।

कैसे हुई फायरिंग?

11 सितंबर को: शूटरों ने दो बाइकों पर दिशा पाटनी के घर की रेकी की। एक बाइक पर नकुल और विजय, दूसरी पर अरुण और रविंद्र थे। 12 सितंबर की सुबह करीब 3:30 बजे: रविंद्र ने दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग की। इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए।

वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे 5 शूटर

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले में जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग के कुल 5 शूटर इस वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. इनमें से 2 बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके है जबकि, 2 आरोपियों की तलाश अभी जारी है.

वारदात में पांच शूटर थे शामिल

सूत्रों के मुताबिक, विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने अपने हैंडलर के जरिए 11 सितंबर को 5 शूटरों को बरेली भेजा था. ये लोग बरेली के पंजाब होटल में रुके थे. इस दौरान एक शूटर की तबीयत खराब होने पर वह वापस लौट गया. जिसके बाद चारों बदमाशों ने इस मिशन को आगे बढ़ाया.
11 सितंबर को ही चारों बदमाश काले रंग की स्पलेंडर बाइक और सफेद अपाचे बाइक पर बैठकर दिशा पाटनी के घर पहुंचे और उनके घर की रेकी की. स्पलेंडर बाइक पर बदमाश नकुल और विजय सवार थे, जबकि अपाचे बाइक पर बैठे अरुण और रविंद्र थे..जो एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं.

दिशा पाटनी के घर कई राउंड फायरिंग

12 सितंबर को भी ये चारों शूटर एक्ट्रेस के घर पहुंचे और फायरिंग की गई. गोलीबारी रविंद्र ने की थी. जबकि अरुण बाइक को चला रहा था. पुलिस ने इस वारदात की जांच के दौरान 2 हजार से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले है, जिसके बाद इन बदमाशों का सुराग मिला.
जांच के दौरान 9 सितंबर को फायरिंग से पहले बदमाश पेट्रोल पंप पर CCTV कैमरे में कैद हुए थे. फिलहाल पुलिस फरार बदमाश नकुल और विजय की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दो अन्य बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए गाजियाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.