अलीपुरद्वार। पड़ोसियों को शक है कि बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। घटना अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम ब्लॉक के बेंगडोबा बस्ती इलाके की है। बताया जाता है कि बेटा रमन टुडू (33) घर में मां बाहा किस्कू (59) के साथ रहता है। गुरुवार की सुबह पड़ोसी घर आये तो बाहा टुडू को खून से लथपथ मृत पाया। उन्होंने इसकी सूचना कुमारग्राम थाने को दी। पुलिस ने आकर शव बरामद कर लिया और मृतक के बेटे रमन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार रमन को कोर्ट भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार लड़का मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
Post Views: 3