डेस्क। परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। जल्द ही वह आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली है। कहा जा रहा है 23 और 24 सितंबर को कपल की शादी संपन्न होगी। ताजा खबर आ रही है कि परिणीति भी शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वह ब्राइड मोड पर चली गई हैं। उन्होंने अपने सारे वर्क कमिटमेंट पूरे कर लिए हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही वह उदयपुर के लिए रवाना होंगी, जहां उनकी शादी होनी है।
पूरी की ‘मिशन रानीगंज’ की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि परी ने अपने सारे वर्क कमिटमेंट पूरे कर लिए हैं और अब वह पूरी तरह सिर्फ अपनी शादी पर फोकस कर रही हैं। राघव और परी की शादी राजस्थान के उदयपुर में है। उन्होंने अपनी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की शूटिंग लगभग निपटा ली है। इसके अलावा उन्होंने ब्रांड लॉन्च कमिटमेंट भी पूरे कर लिए हैं। अब वह अपनी शादी के लिए वेंडर्स के साथ फाइनल मीटिंग कर रही हैं, ताकि उनकी आलीशान शादी में कोई कमी न रहे।
चंडीगढ़ में होगा रिसेप्शन
कहा जा रहा है कि अभिनेत्री सभी चीजों को देखने-परखने के लिए अगले चार-पांच दिनों में अपने पूरे परिवार के साथ उदयपुर रवाना होंगी। खबरों के मुताबिक परी-राघव की शादी उदयपुर के होटल लीला पैलेस में होगी। कुछ दिनों पहले परी-राघव के रिसेप्शन के कार्ड की फोटो वायरल हुई थी, जिसके मुताबिक रिसेप्शन 30 सितंबर को चंडीगढ़ में होगा।
इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो परी इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला पर आधारित बायोपिक में नजर आएंगी। इसमें वह अमर की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। कहा जा रहा है कि परिणीति शिद्दत के सीक्वल में भी नजर आएंगे। वहीं बात करें उनकी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की तो यह सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें वह अक्षय कुमार संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।