भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों बीजेपी विकास यात्रा निकाल रही है। जिसके तहत प्रदेश के विधायक और मंत्री अपने अपने गृह जिलों के दौरे पर है। इसी कड़ी में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे है। अपने दौरे के दौरान मंत्री मिश्रा का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला।
दरअसल, मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान वह लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे है। अपने दौरे के दौरान ग्रामीणों ने उनका अनोखे अंदाज में स्वागत किया है। गृह मंत्री को ग्रामीणों ने 500 किलो फूल की एक माला पहनाई, इसके लिए ग्रामीणों ने बुलडोजर का सहारा लिया। वही माला पहनने के लिए मंत्री मिश्रा को जेसीबी पर चढ़ना पड़ा।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा विकास यात्रा के तहत दतिया के महेवा गांव पहुंचे थे। इस दौरान उनके स्वागत के लिए ग्रामीणों ने भव्य तैयारी की थी, जगह-जगह पर तोरण द्वार बनाए गए थे। सबसे अनोखा नजरा तो तब नजर आया जब मंत्री नरोत्तम मिश्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो दूल्हे राजा की तरह पहुंचे। ग्रामीणों ने उनके स्वागत के लिए एक बग्घी का इंतजाम किया था। जिसमें सवार होकर वह कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस अवतार को देखकर ग्रामीण हैरान थे।