Home » उत्तर प्रदेश » देश में बीजेपी का मुकाबला सिर्फ ममता बनर्जी ही कर सकती हैं, अखिलेश यादव ने दीदी को पूर्ण समर्थन का किया वादा

देश में बीजेपी का मुकाबला सिर्फ ममता बनर्जी ही कर सकती हैं, अखिलेश यादव ने दीदी को पूर्ण समर्थन का किया वादा

कोलकाता। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने ममता बनर्जी की बीजेपी के हमलों का मुकाबला करने का साहस दिखाने के लिए. . .

कोलकाता। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने ममता बनर्जी की बीजेपी के हमलों का मुकाबला करने का साहस दिखाने के लिए तारीफ की। अखिलेश यादव ने कहा कि केवल ममता बनर्जी ही देश में बीजेपी का सामना कर सकती हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की आड़ में एनआरसी लागू करने और लोगों को परेशान करने की कोशिशें हो रही हैं। अखिलेश यादव ने लोकतंत्र को बचाने के ममता बनर्जी के संघर्ष में सपा के पूर्ण समर्थन का वादा किया।
दरअसल, ये मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है, जब बंगाल में स्पेशल इंटेंशिव रिवीजन (SIR) चल रहा है. इस बीच अखिलेश यादव ने बंगाल के हावड़ा में सीएम ममता बनर्जी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) ने ईडी को हराया है और वह अब बीजेपी को भी हराएंगी।

अखिलेश का बीजेपी पर हमला

मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी कड़ा प्रहार किया। अखिलेश यादव ने टीएमसी पर अपना भरोसा दिखाया। उन्होंने इस दौरान बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया और हाल में ही हुए I-PAC छापेमारी मामले में निशाना साधा। सपा प्रमुख ने कहा कि बंगाल में बीजेपी की लड़ाई हारने की लड़ाई है। राज्य की जनता दीदी के साथ है। ये हमारे देश के धर्मनिरेपेक्षता के साथ खिलवाड़ रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि मुझे खुशी है कि दीदी ने ईडी के हराया। बीजेपी अब पेन ड्राइव का दर्द नहीं भूल पा रही है।

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि पूरा मामला 8 जनवरी का है, जब प्रवर्तन निदेशालय ने पॉलिटिकल कन्सल्टेंसी फर्म I-PAC के आफिस और उसके प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी की. ईडी की छापेमारी के दौरान सीएम ममता दोनों जगहों पर पहुंची थी। इस दौरान राज्य के पुलिस डीजी रजीव कुमार और कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा उनके साथ थे। आरोप लगाया गया था कि सीएम ममता ने I-PAC ऑफिस से कागजात भी लेकर अपने साथ चली गईं।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम