Home » पश्चिम बंगाल » धनखड़ को उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने पर मो सलीम का विस्फोटक बयान, कहा -तृणमूल और भाजपा ने संयुक्त रूप से धनखड़ को बनाया उम्मीदवार

धनखड़ को उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने पर मो सलीम का विस्फोटक बयान, कहा -तृणमूल और भाजपा ने संयुक्त रूप से धनखड़ को बनाया उम्मीदवार

सिलीगुड़ी । जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने पर सीपीएम नेता मो सलीम ने काफी विस्फोटक बयान दिया है। उनके अनुसार उप राष्ट्रपति पद के लिए तृणमूल और भाजपा ने संयुक्त रूप से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़. . .

सिलीगुड़ी । जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने पर सीपीएम नेता मो सलीम ने काफी विस्फोटक बयान दिया है। उनके अनुसार उप राष्ट्रपति पद के लिए तृणमूल और भाजपा ने संयुक्त रूप से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को मैदान में उतारा है। असम के मुख्यमंत्री और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की मौजूदगी में दार्जिलिंग के राजभवन में हुई बैठक से यह फैसला लिया गया था। माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने सिलीगुड़ी में दलीय बैठक में शामिल होने के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री दार्जिलिंग में ढाई घंटे राजभवन में थी। साथ ही उन्होंने इसे इलाके मीडिया में ख़ामोशी पर भी सवाल उठाया।
हालाँकि जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाए जाने पर कटाक्ष करते हुए राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विरोध करने के लिए भाजपा ने उन्हें पुरस्कृत किया है। स्वास्थ्य और वित्त राज्य मंत्री भट्टाचार्य ने कहा कि धनखड़ राज्यपाल की कुर्सी को सुशोभित करते हुए भाजपा के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं। हाल में ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच तकरार इस हद तक बढ़ गई थी कि ममता बनर्जी ने राज्यपाल को अपने ट्वीटर एकाउंट पर ब्लॉक कर दिया था। उसके बाद भी यह तकरार कम नहीं हुई थी।

Web Stories
 
घर की इस दिशा में शमी का पौधा लगाने से हर मनोकामना होगी पूरी Tulsi Pujan Diwas 2025: दीपक से जुड़े ये उपाय करने से खुल जाएगी किस्मत सर्दियों में पहनें ये फैब्रिक, लगेंगी बला की खूबसूरत सर्दियों में अंडे खाने से क्या होता है? भीगी हुई लौंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां