Home » पश्चिम बंगाल » धार्मिक जलसे में पापड़ को लेकर हुआ बवाल, घर में घुसकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर हमला 

धार्मिक जलसे में पापड़ को लेकर हुआ बवाल, घर में घुसकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर हमला 

मालदा। धार्मिक जलसे में पापड़ भूनने को लेकर हुए विवाद में घर में घुसकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों को बुरी तरह पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । कालियाचक थाना क्षेत्र के छोटा सुजापुर इलाके में शनिवार. . .

मालदा। धार्मिक जलसे में पापड़ भूनने को लेकर हुए विवाद में घर में घुसकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों को बुरी तरह पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । कालियाचक थाना क्षेत्र के छोटा सुजापुर इलाके में शनिवार सुबह इस घटना के बाद पूरे इलाके में भारी तनाव देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात कालियाचक थाने के सुजापुर इलाके में धार्मिक जलसा का आयोजन किया गया था। भुने हुए पापड़ को लेकर नशे में धुत कुछ युवकों के साथ पीड़िता के भाई के बेटे रुकसेना बेउया के साथ मारपीट हो गई। आरोप है कि इस घटना को लेकर शनिवार सुबह सात से आठ लोग उनके घर आ गये। उनके परिवार के पांच सदस्यों को लाठी-डंडों और हसुएं से उन पर वार किया गया। घटना में रुकसेना बेउया, रबीना बीबी, सरीफुल शेख समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल तथा स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घटना की लिखित शिकायत कालियाचक थाने में की दर्ज कराई गई है।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स