Home » मनोरंजन » धुरंधर रिव्यू : रिलीज होते ही छाई ‘धुरंधर’, खूब हो रही तारीफ, रणवीर सिंह का दमदार एक्शन, जगह से ना हिलने देगी कहानी

धुरंधर रिव्यू : रिलीज होते ही छाई ‘धुरंधर’, खूब हो रही तारीफ, रणवीर सिंह का दमदार एक्शन, जगह से ना हिलने देगी कहानी

डेस्क। धुरंघर को लेकर अब इंतजार खत्म हो चुका है और रणवीर सिंह के फैंस थिएटर में बवाल काटने के लिए तैयार हैं। धुरंधर’ रणवीर सिंह के करियर की पहले ‘ए’ रेटेड फिल्म है।ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में. . .

डेस्क। धुरंघर को लेकर अब इंतजार खत्म हो चुका है और रणवीर सिंह के फैंस थिएटर में बवाल काटने के लिए तैयार हैं। धुरंधर’ रणवीर सिंह के करियर की पहले ‘ए’ रेटेड फिल्म है।ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक्शन थ्रिलर के साथ एक धमाकेदार वापसी के लिए तैयार रणवीर सिंह काफी शानदार लग रहे है।
इस फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर कुछ धमाकेदार ट्वीट्स सामने आए हैं। इस फिल्म को आदित्य धर ने लिखा है, इसके अलावा उन्होने निर्देशित भी खुद ही की है।

‘धुरंधर’ को पैसा वसूल फिल्म बता रहे लोग

धुरंधर का रिव्यू शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, “यह एक पैसा वसूल फिल्म है। रणवीर सिंह ने कमाल का काम किया है। बीजीएम, एक्शन और कहानी वाकई लाजवाब है। निर्देशन और संगीत बेहतरीन है. यह एक ज़रूर देखने लायक फिल्म है. सुनामी आ रही है। “

धुरंधर का ओवरसीज रिव्यू

खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले उमैर संधू ने धुरंधर को लेकर एक ट्वीट किया जो कि वायरल हो रहा है। उन्होने ना सिर्फ इस फिल्म की तारीफ की बल्कि चार स्टार रेटिंग देकर बता दिया कि रणवीर उनके दिल में घर कर गए हैं।

फिल्म कमाल की है

लोगों का कहना है कि “यह फिल्म कमाल की है! कितनी दमदार और दमदार फिल्म है! तीन घंटे से ज़्यादा समय तक चली धमाकेदार डायलॉगबाज़ी, खौफनाक एक्शन स्टंट और अपनी तरफ खींचने वाली कहानी से भरपूर है! @Ranveersingh धमाका करते हुए साथ वापस आ गए हैं!! जिन कलाकारों को कम आंका जा रहा है उन्होने भी शानदार अभिनय किया, खासकर संजय दत्त और अक्षय खन्ना ने रेहमाना डकैत की भूमिका निभाई। उन्होंने कमाल कर दिखाया। प्रोडक्शन डिज़ाइनिंग, खासकर कराची लयारी टाउन, तारीफ़ के काबिल है।”

क्लाइमैक्स को लेकर क्या कहा?

इस फिल्म की तारीफ के अलावा क्लाइमैक्स को लेकर जो कुछ भी कहा वो आपको हैरान करने वाला है। लोगों का कहना है, “फिल्म का क्लाइमेक्स और आखिरी आधा घंटा आपको चौंका देगा। और यही फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है। पिछले हफ़्ते तेरे इश्क में और अब यह धमाकेदार फिल्म। बॉलीवुड के सुनहरे दिन वापस आ गए हैं। ज़रूर देखें।” इसके बाद लोग रणवीर सिंह की इस फिल्म के लिए काफी उत्सुक दिख रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि बॉक्स ऑफिस पर ये कैसी शुरुआत करती है।

स्टारकास्ट

रणवीर सिंह के अलावा इस फिल्म में कई शानदार कलाका हैं जो कि बवाल काट रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे शानदार कलाकार हैं। इतने दमदार स्टारकास्ट के साथ टिकट खिड़की कितनी हिलती है, वीकेंड तक सब पता चल जाएगा।

Web Stories
 
सर्दियों में मुंह ढककर सोने के हैं शौकीन? जानें नुकसान नजर दोष से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का करें गुप्त दान सर्दी के मौसम में दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक, डाइट में शामिल करें ये थेपले रात को जल्दी डिनर करने से शरीर में होंगे ये बदलाव तुलसी के पास ये चीजें रखने से होगी धन वर्षा