Home » क्राइम » नदिया जिले के हंसखाली पुलिस ने फर्जी आधार दस्तावेज़ बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

नदिया जिले के हंसखाली पुलिस ने फर्जी आधार दस्तावेज़ बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हंसखाली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी आधार दस्तावेज़ तैयार करने में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हंसखाली थाना. . .

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हंसखाली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी आधार दस्तावेज़ तैयार करने में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हंसखाली थाना क्षेत्र के नागरपोटा, उलाशी निवासी हसिबुर रहमान मंडल (35) के घर पर छापेमारी कर इस अवैध गतिविधि का पर्दाफाश किया।

पुलिस ने फर्जी दस्तावेज़ों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया


पुलिस ने छापेमारी के दौरान हसिबुर रहमान मंडल के साथ गौरा‍ब सरकार (31) तथा दीपंकर सरकार (33) को गिरफ्तार किया है। हसिबुर और गौरा‍ब पश्चिम चुनारी के हंसखाली निवासी है, जबकि दीपंकर नकाशीपाड़ा थाना अंतरगर्तबेथुआडहरी पाटीकाबाड़ी का रहने वाला है। पुलिस ने छापेमारी में कंप्यूटर सिस्टम और सॉफ्टवेयर की मदद से आधार कार्ड में नाम बदलने, बच्चों के नामांकन सहित अन्य फर्जी दस्तावेज़ों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया।

फिंगरप्रिंट स्कैनर समेत कई आपत्तिजनक सामग्रियां जब्त

पूछताछ के दौरान तीनों आरोपी किसी भी प्रकार की वैध अनुमति या ऑपरेटर लाइसेंस प्रस्तुत करने में असफल रहे। पुलिस का आरोप है कि वे यह कार्य अवैध रूप से आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से कर रहे थे। मौके से UIDAI से संबंधित कथित फर्जी रसीदें, आवेदन एवं पावती प्रपत्र, दो सॉफ्टवेयर-लोडेड लैपटॉप, प्रिंटर, आईरिस स्कैनर और फिंगरप्रिंट स्कैनर समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद कर जब्त की गई। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कानूनन प्रक्रिया के तहत की गई।
इस संबंध में हंसखाली थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां पुलिस रिमांड की मांग की गई है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम