Home » पश्चिम बंगाल » नदियों पर बांध बनाने के लिए विधायक ने सिंचाई मंत्री को भेजा पत्र, निर्वाचन क्षेत्र का किया दौरा

नदियों पर बांध बनाने के लिए विधायक ने सिंचाई मंत्री को भेजा पत्र, निर्वाचन क्षेत्र का किया दौरा

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम के भाजपा विधायक मनोज कुमार ओरा‍ँव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र का आज दौरा किया। वह बिट्टीबाड़ी, संकोश नदी के कारण हुए कटाव वाले इलाके, कुमारग्राम, दतखोला नदी से हुए कटाव वाले इलाके, पूर्वी चपानी रायदक-1. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम के भाजपा विधायक मनोज कुमार ओरा‍ँव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र का आज दौरा किया। वह बिट्टीबाड़ी, संकोश नदी के कारण हुए कटाव वाले इलाके, कुमारग्राम, दतखोला नदी से हुए कटाव वाले इलाके, पूर्वी चपानी रायदक-1 नदी कटाव व कामाख्यागुड़ी कोनापारा, घोरमारा नदी कटाव आदि क्षेत्रों का दौरा किया।
उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार के सिंचाई मंत्री को पत्र भेज कर कटाव रोकने के लिए पत्थर का बांध बनाने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा। इस बीच आज अलीपुरद्वार सिंचाई एवं जलमार्ग विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को उनसे मुलाकात कर इस मामले पर चर्चा की और सिंचाई मंत्री को भेजे गए पत्र की एक कॉपी सौंपी।

Web Stories
 
सर्दियों में खजूर खाने से मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे दक्षिण दिशा में सोने से क्या होता है? हेयर स्प्रे लगाने से पहले जान लीजिए इसके भारी नुकसान स्क्रीन टाइम से बढ़ रहा है सिरदर्द? आजमाएं ये नुस्खे घर पर इन तरीकों से बनाएं Face Serum