Home » पश्चिम बंगाल » निजी कंपनी से आटा-मैदा खरीद कर कीमत नहीं चुकाने के आरोप में 2 गिरफ्तार

निजी कंपनी से आटा-मैदा खरीद कर कीमत नहीं चुकाने के आरोप में 2 गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। माटीगाड़ा पुलिस ने एक निजी कंपनी से आटा-मैदा खरीदने और कीमत नहीं चुकाने के आरोप में माटीगाड़ा इलाके से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों को शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत ले जाया गया। सागर चौधरी नाम के. . .

सिलीगुड़ी। माटीगाड़ा पुलिस ने एक निजी कंपनी से आटा-मैदा खरीदने और कीमत नहीं चुकाने के आरोप में माटीगाड़ा इलाके से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों को शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत ले जाया गया।
सागर चौधरी नाम के कारोबारी ने 15 जून को एक निजी कंपनी से 14 बोरी आटा और 11 बोरी मैदा ऑर्डर किया। माल बागडोगरा इलाके के कैलास टपाड़िया नामक व्यवसायी की दुकान तक पहुंच गया। लेकिन फिर भी वे उस सामग्री की कीमत नहीं चुकाते। इसके बाद से जब कंपनी के नितेश सहनी नाम के कर्मचारी ने सागर चौधरी को बार-बार फोन किया तो उनका फोन बंद था। कुछ दिन बीतने के बाद 24 तारीख की सुबह नितेश सहनी ने माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी।
शिकायत दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा इलाके में सिटी सेंटर के सामने एक कार से यह सामान बरामद कर लिया। घटना में माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने सागर चौधरी और कैलास तापड़िया को गिरफ्तार कर लिया। कार के ड्राइवर विकास महंत को गिरफ्तार नहीं किया गया क्योंकि वह पुलिस का गवाह था। शनिवार दोपहर गिरफ्तार दोनों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत भेज दिया गया। माटीगाड़ा थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।

Web Stories
 
सत्यनारायण व्रत करने से क्या होता है? काल भैरव जयंती पर ये उपाय करने से जीवन में आएंगी खुशियां सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए खाएं ये फूड्स शरीर में पानी की कमी होने से हो सकती हैं ये बीमारियां शुगर को कंट्रोल करने के लिए जरूर खाएं ये ड्राई फ्रूट्स