Home » पश्चिम बंगाल » नेशनल हाईवे 81 पर लॉरी की चपेट में आने से एक ईंट भट्टा मजदूर की मौत

नेशनल हाईवे 81 पर लॉरी की चपेट में आने से एक ईंट भट्टा मजदूर की मौत

मालदा। लॉरी की चपेट में आने से एक ईंट भट्ठा मजदूर की मौत हो गई। यह हादसा मालदा में सामसी धर्मकांटा के पास नेशनल हाईवे 81 पर हुआ। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृत युवक का नाम सादिकुल इस्लाम (26) है।. . .

मालदा। लॉरी की चपेट में आने से एक ईंट भट्ठा मजदूर की मौत हो गई। यह हादसा मालदा में सामसी धर्मकांटा के पास नेशनल हाईवे 81 पर हुआ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृत युवक का नाम सादिकुल इस्लाम (26) है। उसका घर सामसी पंचायत के पराकरम इलाके में है। मृतक के चचेरे भाई कमाल हुसैन ने कहा कि हमें चंचल के ईंटभट्ठा  में एक साथ काम करने जाना था। हमने उसे घासीराम चौराहे से काम पर जाने के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं आया। ठीक आधे घंटे बाद सादिकुल के मोबाइल नंबर से एक कॉल आया कि सादिकुल गंभीर रूप से घायल है और सामसी धरम काटा के पास पड़ा है। उन्हें गंभीर हालत में समसी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में  मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। मालदा ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन