Home » पश्चिम बंगाल » पंचायत कार्यालय में ताला लटकाकर धरने में शामिल हुई भाजपा   

पंचायत कार्यालय में ताला लटकाकर धरने में शामिल हुई भाजपा   

अलीपुरद्वार। पंचायत कार्यालय में ताला लटकाकर आज भाजपा कार्यकर्ता धरने में शामिल हुए। भाजपा ने कई लाख रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सोमवार को कालचीनी प्रखंड स्थित सताली ग्राम पंचायत कार्यालय का घेराव कर धरना दिया। वे पंचायत. . .

अलीपुरद्वार। पंचायत कार्यालय में ताला लटकाकर आज भाजपा कार्यकर्ता धरने में शामिल हुए।  भाजपा ने कई लाख रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सोमवार को कालचीनी प्रखंड स्थित सताली ग्राम पंचायत कार्यालय का घेराव कर धरना दिया। वे पंचायत कार्यालय में आकर जवाब मांग रहे थे कि आखिर यह भ्रष्टाचार क्यों हुआ है? वहां मुखिया नहीं होने के कारण भाजपा कार्यकर्ता ग्राम पंचायत कार्यालय में ताला लटकाकर धरने पर बैठ गये हैं।
उधर, पंचायत कार्यालय के अधिकारी कार्यालय के अंदर ही फंस गए। बीजेपी ने बताया, ‘जब तक मुखिया आकर जवाब नहीं देते या केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल नहीं आता, वे इस ताले को नहीं खोलेंगे और यहीं बैठेंगे।

Web Stories
 
सिंपल साड़ी पर खूब जचेंगे निक्की तंबोली जैसे डिजाइनर ब्लाउज कोलन कैंसर की पहचान कैसे करें? दांतों से प्लाक हटाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय बालों में अंडा लगाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं ये 7 नेचुरल स्क्रब