Home » राजनीति » पंचायत चुनव से पहले तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका, कई परिवार पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल

पंचायत चुनव से पहले तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका, कई परिवार पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल

अलीपुरद्वार। पंचायत चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं की गयी है। इस बीच तमाम सत्ता विरोधी गठजोड़ में जुट गए हैं। पार्टियों को तोड़ने का खेल भी शुरू हो गया है। फालाकाटा प्रखंड के दलगांव क्षेत्र के तसाटी चाय बागान. . .

अलीपुरद्वार। पंचायत चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं की गयी है। इस बीच तमाम सत्ता विरोधी गठजोड़ में जुट गए हैं। पार्टियों को तोड़ने का खेल भी शुरू हो गया है। फालाकाटा प्रखंड के दलगांव क्षेत्र के तसाटी चाय बागान में तृणमूल कांग्रेस में दरार पड़ी। 30 परिवार तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए।
इस दिन बीजेपी पार्टी का झंडा थमाकर उनका पार्टी में स्वागत किया गया। उस ज्वाइनिंग प्रोग्राम में बीजेपी मंडल नंबर 13 युवा मोर्चा के महासचिव आनंद महाली समेत कई लोग मौजूद रहे।

Web Stories
 
क्रिसमस पार्टी पर दिखेंगी सबसे हटके, याद रखें ये बातें पेट की समस्याओं से राहत पाने के 7 घरेलू उपाय आंखों को जहरीली हवा से कैसे बचाएं? लंबी हाइट की लड़कियां करिश्मा तन्ना से लें फैशन टिप्स माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये आदतें