Home » पश्चिम बंगाल » पंचायात चुनाव हिंसा : हार के डर से भाजपा उम्मीदवार के पति पर हमला, तृणमूल पर आरोप

पंचायात चुनाव हिंसा : हार के डर से भाजपा उम्मीदवार के पति पर हमला, तृणमूल पर आरोप

मालदा। मालदा के मानिकचक थाना क्षेत्र के मोहना इलाके में पराजय के डर से तृणमूल ने कथित तौर पर बीजेपी के अल्पसंख्यक उम्मीदवार के पति पर हमला कर दिया। हमले का आरोप स्थानीय तृणमूल उम्मीदवार सलमा सुल्ताना के पति और. . .

मालदा। मालदा के मानिकचक थाना क्षेत्र के मोहना इलाके में पराजय के डर से तृणमूल ने कथित तौर पर बीजेपी के अल्पसंख्यक उम्मीदवार के पति पर हमला कर दिया। हमले का आरोप स्थानीय तृणमूल उम्मीदवार सलमा सुल्ताना के पति और उनके समर्थकों पर लगाया जा रहा है। घायल भाजपा प्रत्याशी के पति शेख रेजाउल हक का मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.। उनकी पत्नी समीना खातून मोहना बूथ नंबर 138 से बीजेपी की उम्मीदवार हैं।

Web Stories
 
बचे हुए चावल खाने से क्या होता है? सर्दियों में गुड़ के साथ ये चीजें खाने से रहेंगे हेल्दी इन लोगों को नहीं खानी चाहिए काली किशमिश चंद्र देव के गोचर से 24 दिसंबर से इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत सुबह में खाली पेट भूल से भी न खाएं ये चीजें