डेस्क। पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर कनाडा में फायरिंग हो गई है। कुख्यात रोहित गोदारा के गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर गोदारा गैंग ने दावा किया है कि तेजी कहलों को गोली मारी गई है। इस हमले के बाद से सोशल मीडिया पर भी हलचल मच गई है। कनाडा में आए दिन पंजाबी सिंगर्स पर फायरिंग के केस सामने आ रहे हैं। हाल ही में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित रेस्टोरेंट पर भी फायरिंग की घटना सामने आई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार महेन्द्र सरन नाम के एक गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। ये गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा है।उसने पोस्ट में लिखा, ‘तेजी कहलों पर जो भी हमला हुआ है वो हमने करवाया है।तेजी कहलों के पेट में गोलियां लगी हैं। ये चेतावनी भरा हमला था, अगर इसके बाद भी उसे समझ नहीं आया तो उसका खेल खत्म कर देंगे। ये हमारे दुश्मनों को वेपन सप्लाई करता था और हमारी मुखबरी करवाता था, इसलिए इस पर हमला करवाया गया है।’
घरवालों को भी नहीं बख्शा जाएगा
गैंगस्टर ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘अगर इसके कहने पर किसी ने हमारे गैंग की तरफ देखा भी तो इसके घरवालों को भी नहीं बख्शा जाएगा। इस बार तो वॉर्निंग दी है अगर आगे से ऐसा कुछ हुआ इसे अपनी जान देनी पड़ेगी। ये चेतावनी उन लोगों के लिए भी है जो हमारे दुश्मनों की मदद कर रहे हैं। सबका विनाश कर देंगे। अभी तो शुरुआत है आगे-आगे देखो क्या होता है।’