Home » लेटेस्ट » पटना सिविल कोर्ट को मिली उड़ाने की धमकी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, खाली कराया जा रहा कैंपस

पटना सिविल कोर्ट को मिली उड़ाने की धमकी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, खाली कराया जा रहा कैंपस

पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक बार फिर पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है।बताया जा रहा है कि कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई है। सूचना. . .

पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक बार फिर पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है।बताया जा रहा है कि कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सिविल कोर्ट को खाली कराया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को सिविल कोर्ट परिसर में ईमेल से किसी ने धमकी, जिसमें कोर्ट परिसर में आरडीएक्स लगाने की बात कहकर धमकी दी गयी।

पुलिस महकमे में हड़कंप मचा

धमकी भरा ईमेल आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कोर्ट परिसर को खाली कराकर जांच शुरू कर दी है। धमकी की सूचना के बाद पटना पुलिस की कई टीमें, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड यूनिट मौके पर पहुंच गई हैं।पूरे कोर्ट परिसर की सघन तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट के सभी गेट सील कर दिए गए हैं।
पटना एसएसपी और सिटी एसपी खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि “कोई भी जोखिम नहीं लिया जाएगा। धमकी की सच्चाई जांच के बाद ही स्पष्ट होगी।” गौरतलब है कि इससे पहले भी पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। कुछ महीने पहले ही एक ईमेल भेजकर कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद जांच एजेंसियों ने कई दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाया था।

पुलिस की टीम भी पहुंची

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वे खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोई भी जोखिम नहीं लिया जाएगा, अभी परिसर की जांच के बाद ईमेल की जांच शुरू की जाएगी। कोर्ट में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी पहुंच गई है। सभी वकीलों और न्यायिक पदाधिकारियों को परिसर से बाहर किया गया है।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

यह पहला मौका नहीं है, जब खुराफातियों ने पुलिस को परेशान किया हो। इससे पहले सितंबर में पटना के तख्त श्री हरमंदिर को भी एक धमकी भरा ईमेल आ चुका है, जिसमें गुरुद्वारा के लंगर हॉल में 4 RDX लगाए जाने की बात कही गई थी। घटना के बाद गुरुद्वारा में अफरा-तफरी मच गई थी। तब भी ईमेल भेजने वाले का पता नहीं चल पाया था। पटना कोर्ट को भी कई बार धमकी दी जा चुकी है।