सिक्किम।सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग-गोले ने कृष्णा राय के साथ चांदमारी के भोएला सोलशा में परमपावन 14वें दलाई लामा की 88वीं जयंती में भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री, विधायक, एसएलए के अध्यक्ष, सीएम के राजनीतिक सचिव और गणमान्य व्यक्ति थे।
Post Views: 0