Home » पश्चिम बंगाल » पहले से कर लें तैयारी, सिलीगुड़ी में दो दिन बंद रहेगी पेयजल की आपूर्ति

पहले से कर लें तैयारी, सिलीगुड़ी में दो दिन बंद रहेगी पेयजल की आपूर्ति

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के सभागार में पेयजल आपूर्ति को लेकर एक अहम् बैठक हुई । बैठक के बाद नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की समुचित आपूर्ति के. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के सभागार में पेयजल आपूर्ति को लेकर एक अहम् बैठक हुई । बैठक के बाद नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की समुचित आपूर्ति के लिए इस माह की 13 व 14 तारीख को फूलबाड़ी नहर में जलापूर्ति स्थल की मरम्मत की जायेगी. यह काम पश्चिम बंगाल सरकार का सिंचाई विभाग करेगा। 13 को हाफ टाइम और 14 को पूरे दिन पानी सप्लाई काट दी जाएगी। उसके लिए सभी वैकल्पिक उपाय किए गए हैं। इसके लिए स्थायी रूप से 45 पिकअप वैन, 1.5 लाख पानी के पैकेट, 45 पीवीसी पानी के टैंक आदि की व्यवस्था की है। इस वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 75 लोगों को काम पर रखा गया है।
बैठक में सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासकीय बोर्ड के सदस्य आलोक चक्रवर्ती तथा रंजन सरकार मौजूद थे।

Web Stories
 
क्रिसमस पार्टी पर दिखेंगी सबसे हटके, याद रखें ये बातें पेट की समस्याओं से राहत पाने के 7 घरेलू उपाय आंखों को जहरीली हवा से कैसे बचाएं? लंबी हाइट की लड़कियां करिश्मा तन्ना से लें फैशन टिप्स माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये आदतें