Home » खेल » पाकिस्तान का मंत्री ट्रॉफी लेकर भागा तो सूर्यकुमार यादव ने ऐसे लगाई लताड़

पाकिस्तान का मंत्री ट्रॉफी लेकर भागा तो सूर्यकुमार यादव ने ऐसे लगाई लताड़

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया एशिया कप 2025 का फाइनल (IND vs PAK Asia Cup 2025 Final) बेहद रोमांचक रहा। भारत ने एक महीने में तीसरी बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शिकस्त दी। फाइनल में भारतीय. . .

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया एशिया कप 2025 का फाइनल (IND vs PAK Asia Cup 2025 Final) बेहद रोमांचक रहा। भारत ने एक महीने में तीसरी बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शिकस्त दी। फाइनल में भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जोरदार जीत हासिल की और नौवीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया। हालांकि इस मैच के बाद भी बड़ा विवाद खड़ा हो गया। भारत ने फाइनल जीतने के बाद एसीसी प्रमुख व पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद और भी ड्रामा हो गया जब मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर रफूचक्कर हो गए। भारत ने बिना ट्रॉफी जश्न मनाया। इस हरकत को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया।

पाकिस्तानी मंत्री की हरकत, सूर्या का जवाब

पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार तीन बार एशिया कप 2025 में टीम इंडिया से हारी और फाइनल गंवाने के बाद चैंपियन बनने का उनका सपना भी चकनाचूर हो गया। इस मैच के बाद एसीसी प्रमुख व पाकिस्तान में मंत्री मोहसिन नकवी द्वारा ट्रॉफी लेकर भाग जाने पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा, आइए जानते हैं।

भारत-पाकिस्तान फाइनल

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दिलचस्प रहा। मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

पाकिस्तान की जोरदार शुरुआत

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने मैच में जोरदार शुरुआत की। उन्होंने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की और फिर दूसरा विकेट 113 रन पर जाकर गिरा। पाकिस्तान ने 12.5 ओवर में 2 विकेट पर 113 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जो किया वो शानदार रहा।

भारतीय गेंदबाजों ने पाक बल्लेबाजों को पस्त किया

अच्छी शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम कुछ नहीं कर सकी और भारतीय गेंदबाजों ने ऐसी नकेल कसी कि पूरी पाक टीम 113/2 के स्कोर से 146 रन पर ही ऑलआउट हो गई, वो भी 19.1 ओवर के अंदर। इसमें स्पिनर कुलदीप यादव का सबसे बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 4 विकेट चटकाए।

भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार अंदाज में लक्ष्य हासिल किया

टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और भारत ने 20 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद पहले संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच शानदार साझेदारी हुई और उसके बाद शिवम दुबे ने तिलक वर्मा के साथ बेहतरीन पार्टनरशिप को अंजाम दिया। तिलक वर्मा मैच के हीरो रहे जिन्होंने नाबाद 69 रनों की पारी खेली और टीम को 19.4 ओवर में जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे।

मैच के बाद हुआ विवाद

इस मैच के खत्म होने के बाद तब विवाद की स्थिति पैदा हो गई जब काफी देर तक प्रेजेंटेशन सेरेमनी नहीं हुई। पता चला कि भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के विरोध में ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि ट्रॉफी जिनके हाथों से दी जानी थी वो पाकिस्तान के मंत्री व एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी थे।

ट्रॉफी लेकर भाग गए नकवी

इसके बाद अचानक कुछ पुरस्कार देने के बाद जब ट्रॉफी देने की बारी आई तो मोहसिन नकवी ने आनन-फानन में प्रेजेंटेशन समारोह का समापन करवा दिया और किसी और के हाथ से भी टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं दिलवाई गई। हद तो तब हो गई, जब ट्रॉफी और टीम इंडिया के मेडल्स को मोहसिन नकवी ने स्टेडियम से बाहर भेज दिया और खुद भी भाग गए।

भारतीय क्रिकेट टीम ने बिना ट्रॉफी मनाया जश्न

पाकिस्तान के इस मंत्री व एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख की इस हरकत के बाद टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी ही जश्न मनाया जो क्रिकेट इतिहास में किसी टूर्नामेंट के बाद पहला नजारा था।

सूर्यकुमार यादव ने दिया ये बयान

पाकिस्तान के मंत्री व एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की इस हरकत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रतिक्रिया दी। सूर्या ने कहा- ये एक ऐसी चीज़ है जो मैंने पहले कभी नहीं देखी। जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, मैं क्रिकेट पर नज़र रख रहा हूं। एक चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित कर दिया जाना। वो भी बड़ी मुश्किल से मिली जीत। ऐसा नहीं है कि ये आसानी से हुआ हो। लेकिन ये जीत बड़ी मुश्किल से मिली थी। हम 4 तारीख से यहां हैं, और आज एक मैच खेला। दो दिनों में लगातार दो अच्छे मैच। मुझे लगता है कि हम इसके हक़दार थे और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। मुझे लगता है कि मैंने इसे बहुत अच्छी तरह से बयां कर दिया है।