डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. पाकिस्तान की सड़क पर एक विदेशी शख्स जोर से “जय श्री राम” बोलता है और वहां मौजूद लोग भी मुस्कुराते हुए उसके साथ नारा दोहराते हैं. यह नजारा देखते हुए लोगों को हैरान भी कर रहा है और खुश भी. वीडियो में दिखने वाला यह शख्स रूस का कंटेंट क्रिएटर मैक्सिम शेरबाकोव है. वह किसी पाकिस्तानी यूनिफॉर्म जैसी ड्रेस में सड़क पर चलता हुआ दिखाई देता है. उसके पीछे कुछ लोग पाकिस्तान का झंडा पकड़े हुए हैं. जैसे ही मैक्सिम “जय श्री राम” बोलता है, लोग भी मुस्कुराते हैं और माहौल हल्का-फुल्का और दोस्ताना हो जाता है.
अजीब से पल ने बनाया खूबसूरत माहौल
पहले लगा कि लोग गुस्सा करेंगे या नकारात्मक प्रतिक्रिया देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लोगों ने नारे को हल्के मूड और मजाक में लिया और कई लोगों ने नारे को दोहराया भी. यह पल अचानक एक पॉजिटिव और कल्चरल जिज्ञासा वाला पल बन गया. यह वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है और हजारों लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इसे धार्मिक सद्भाव का उदाहरण बताते हैं
सोशल मीडिया पर लोगों की कमेंट्स
वीडियो वायरल होते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई. भारतीय और पाकिस्तानी दोनों ही तरफ से दिलचस्प कमेंट्स मिलीं. एक यूजर ने मजाक में लिखा कि ये कोई इंडियन है पिछले जन्म का है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यहां लोग दूसरे धर्मों की इज्जत करना जानते हैं, असुरक्षित महसूस नहीं करते. एक और कमेंट था कि यह पाकिस्तान में आम बात है. हर किसी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है. कई जगहों पर हिंदू और अन्य समुदाय अपने त्योहार शांति से मनाते हैं. एक यूजर ने रिप्लाई में हर-हर महादेव भी लिखा है. नाचे आप वीडियो देख सकते हैं.
पहले भी वायरल हुए थे हिंदू संस्कृति से जुड़े वीडियो
यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान में हिंदू संस्कृति से जुड़े किसी वीडियो ने ध्यान खींचा हो. हाल ही में नवरात्रि का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू प्रितम देवड़िया ने शेयर किया था. उस वीडियो में लोग पारंपरिक कपड़े पहनकर गरबा और डांडिया कर रहे थे और खुशी से त्योहार मना रहे थे. ये वीडियो सिर्फ नारे की वजह से वायरल नहीं हुआ. यह इसलिए वायरल हुआ क्योंकि इसने दिखाया कि धर्म से ऊपर इंसानियत और सम्मान भी होता है. शायद ये खबरें अक्सर हेडलाइन नहीं बनतीं, लेकिन वीडियो ने दिखाया कि पाकिस्तान में कई जगहों पर धार्मिक सह-अस्तित्व और सद्भाव मौजूद है.